सेक्स के दौरान अगर पुरुष अपने पार्टनर से 'आई लव यू' बोलते हैं तो वह झूठ बोलते हैं. ये दावा है हाल ही में हुई एक नई रिसर्च का. ताजा अध्ययन के मुताबिक 25.4 फीसदी पुरुष अंतरंग पलों के दौरान प्यार का झूठा इजहार करते हैं. जबकि सिर्फ 6.1 फीसदी महिलाएं इस बात से इत्तेफाक रखतीं हैं.
दि संडे टेलीग्राफ द्वारा कराए गए सर्वे में और भी कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. 8.9 फीसदी पुरुष और 8.6 फीसदी महिलाओं ने यह स्वीकार किया है उन पर कई बार जबरदस्ती सेक्स करने के लिए दबाव भी डाला गया जिसके लिए बाद में उनसे माफी भी मांगी गई.
सर्वे में यह भी उजागर हुआ है कि अधिकांश युवा 17 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खो देते हैं. करीब 40.3 फीसदी वन-नाइट-स्टैंड कर चुके होते हैं.
जहां तक अपने अंतरंग पलों को खुलकर बताने की बात है उसमें भी पुरुष आगे हैं. सर्वे में अपने यौन संबंधों की जानकारी देने वाले 78.5 फीसदी पुरुष ही हैं. सर्वे में हिस्सा लेने वाले आधे से ज्यादा ने माना है कि पार्टनर से इशारा मिलने के बाद वह ना चाहते हुए भी आगे बढ़ते हैं. इनमें से भी ज्यादातर पुरुष ही हैं.