scorecardresearch
 

कहीं आपके पार्टनर की नजर आपकी सहेली पर तो नहीं

क्या आपको भी कभी-कभी ऐसा लगता है कि आपका ब्वॉयफ्रेंड आपसे अधिक आपकी सहेली से बात करना पसंद करता है?

Advertisement
X
your partner loves your friend
your partner loves your friend

क्या आपको भी कभी-कभी ऐसा लगता है कि आपका ब्वॉयफ्रेंड आपसे अधिक आपकी सहेली से बात करना पसंद करता है? जब भी आप मिलते हैं वो उसके बारे में सबसे पहले पूछता है? ये बातें आपको कहीं न कहीं परेशान तो जरूर करती होंगी लेकिन आप ये सोचकर उन्हें दिमाग से झटक देती होंगी कि वो दोनों ही आपके हैं और आपका शक निराधार है.

Advertisement

हालांकि धीरे-धीरे आपको अपनी दोस्त से चिढ़ होने लगती है और इस बात को लेकर आप अपने पार्टनर के साथ कई बार बहस भी कर लेती हैं. पर इन सबका कोई फायदा नहीं होता है. जब तक आप अपने संदेह को पुख्ता न कर लें तब तक आपका चुप रहना ही बेहतर है. यहां कुछ ऐसी ही बातों का जिक्र है जिन पर गौर करके आप अपने रिश्ते को बचा सकती है:

1. क्या वो हर वक्त आपकी सहेली को अपने दोस्तों के साथ जोड़कर देखता है? क्या वो आपकी सहेली और अपने दोस्त को लेकर कुछ ऐसा कहता है जिसे सुनना आपको कोई सी ग्रेड फिल्म देखने जैसा लगता है?

2. क्या वो हर बार आपको वही गिफ्ट देता है जो उस वक्त आपको चाहिए होता है और बाद में वो खुद ही आपको ये बताता है कि उसने ये गिफ्ट आपकी सहेली से पूछकर या उसके साथ जाकर खरीदा है?

Advertisement

3. क्या उसे आपका आपकी सहेली के घर रूकना और उसकी जरूरत से ज्यादा केयर करना पसंद है?

4. क्या वो आपकी उस सहेली को कहीं से पिक करने या उसे कहीं बाहर ले जाने के लिए हर वक्त तैयार रहता है?

5. क्या वो अक्सर आपसे बात करने के दौरान उसका जिक्र छेड़ देता है और फिर घंटों उसी के बारे में बात करता रहता है?

6. क्या वो अक्सर आपसे आपकी सहेली को घर पर डिनर के लिए बुलाने को कहता है? या आपके साथ ऐसा भी होता है कि जब भी आप कहीं घूमने या डिनर करने का प्रोग्राम बनाती हैं, आपका पार्टनर आपसे आपकी सहेली को भी इंवाइट करने को कहता है?

7. क्या जब आपने अपने पार्टनर को ये बताया कि आपकी सहेली को कोई पसंद है तो वो खुश होने के बजाय, गुस्सा हो गया?

8. क्या वो आपकी सहेली से मिलते ही उसे झट से हग कर लेता है?

9. अगर आप उसे ये कहती हैं कि आपकी अपनी सहेली से लड़ाई हो गई है तो बिना पूरी बात सुने वो आपको ही दोषी ठहराने लगता है?

10. क्या शॉपिंग के दौरान वो आप पर इस बात के लिए दबाव डालता है कि आप अपनी सहेली के लिए भी कुछ न कुछ जरूर से खरीद लें?

Advertisement
Advertisement