scorecardresearch
 

एक लड़का, एक लड़की से सुनना चाहता है ये 10 बातें

अपनी तारीफ सुनना किसे अच्छा नहीं लगता और ये बात लड़कों पर भी लागू होती है. ये कुछ ऐसी ही बाते हैं जो हर लड़का अपनी पार्टनर से सुनना चाहता है.

Advertisement
X
हर लड़का सुनना चाहता है ये बातें
हर लड़का सुनना चाहता है ये बातें

Advertisement

ये कुछ ऐसी बातें हैं जो हर लड़के के दिमाग में चलती रहती हैं और वो चाहता है कि उसकी गर्लफ्रेंड या फिर उसकी पार्टनर उससे कहे. अगर आपको यकीन न हो तो एकबार इन बातों को अपने पार्टनर से कहकर देखिए. उसके बाद जो होगा, उस पर आप शायद ही यकीन कर पाएं.

1. मुझे हर वक्त तुम्हारे साथ रहना है. तुम्हारा साथ मुझे खुशी देता है.

2. जब मैं तुम्हारे साथ होती हूं तो खुद को सुरक्षित महसूस करती हूं. मुझे न तो किसी का डर रहता है और न ही किसी बात की चिंता.

3. दुनिया में बहुत से लड़के हैं, पर मेरे लिए तुमसे बढ़कर कोई नहीं.

4. मुझे तुम पर पूरा भरोसा है. मुझे पता है कि तुम मेरे सिवा किसी भी दूसरी लड़की के साथ नहीं हो.

Advertisement

5. तुम्हारे दिए हर तोहफे को मैंने संभाल कर रखा है. वो मेरे लिए बेशकीमती हैं.

6. जिस तरह से तुम मेरा हाथ थामते हो, उससे तुम पर मेरा भरोसा और बढ़ जाता है.

7. जिस तरह से तुम मेरी बातें सुनते हो, शायद ही कोई और इस तरह अपनी पार्टनर की बात सुनता हो.

8. मुझे तुम्हारा ड्रेस सेंस बहुत पसंद है.

9. तुम सबसे अलग हो. तुम अपनी फिटनेस का कितना ख्याल रखते हो.

10. मैं तुम्हारे सिवा किसी और के साथ जिंदगी गुजारने की सोच भी नहीं सकती.

Advertisement
Advertisement