scorecardresearch
 

क्या आप जानते हैं ब्रेकअप के बाद अकेले में क्या करती हैं लड़कियां?

यूं तो हम सभी हर रोज बहुत से लोगों से मिलते-जुलते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि हर कोई हमें पसंद ही आए. कोई एक ही होता है जो हमें इतना पसंद आ जाता है कि हम उसके साथ जिन्दगी बिताने की बात सोच लेते हैं.

Advertisement
X
ब्रेकअप के बाद लड़कियां
ब्रेकअप के बाद लड़कियां

यूं तो हम सभी हर रोज बहुत से लोगों से मिलते-जुलते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि हर कोई हमें पसंद ही आए. कोई एक ही होता है जो हमें इतना पसंद आ जाता है कि हम उसके साथ जिन्दगी बिताने की बात सोच लेते हैं.

Advertisement

सबकुछ सही चलता रहता है लेकिन अचानक से कुछ चीजें ऐसी हो जाती हैं कि रिश्तों में दरार आ जाती है. इसके बाद वही दो लोग अलग होने की बात करने लग जाते हैं जिन्होंने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खाई होती है.

ऐसी कई महिलाएं और लड़कियां है जो ये सोचती हैं कि चाहे कुछ भी हो जाए वो हर हाल में रिश्ते को आगे लेकर जाएंगी पर ये याद रखना जरूरी है कि कोई भी रिश्ता एकतरफा आगे नहीं बढ़ सकता है. उन्हें हमेशा इस बात का डर सताता रहता है कि अगर ब्रेकअप हो गया तो वो क्या करेंगी. वो कैसे खुद को संभालेंगी लेकिन अगर लड़के ने अलग होने का फैसला कर ही लिया है तो बेहतरी इसमें ही है कि आप इस परिणाम को स्वीकार कर लें और जीवन को एक नए सिरे से शुरू करें. 

Advertisement

पर क्या आप जानते हैं ज्यादातर लड़कियां ब्रेकअप के बाद क्या करती हैं:

1. सोशल मीडिया पर जाकर एक्स की तस्वीर को घूरना और पुरानी बातों को याद करना.

2. तरह-तरह से उससे दोस्ती करने की कोशिश.

3. घर के किसी एक कोने में जाकर ऐसे ही बेतरतीब और अस्त-व्यस्त पड़े रहना.

4. गम भुलाने का बहाना लेकर शराब पीना.

5. पुरानी तस्वीरों और मैसेजेस को बार-बार निकालकर देखना और पढ़ना.

6. एकबार फिर किसी सच्चे प्यार की तलाश में लग जाना.

7. सहेलियों और कॉमन फ्रेंड्स के बीच एक्स के लिए बुरी बातें करना.

8. हर समय अपने नए पार्टनर को अपने एक्स के साथ जोड़कर देखना और उसे ही बेहतर मानना.

9. अगर तुरंत कोई नया साथी न मिले तो प्यार को बेकार की चीज घोषित कर देना.

10. दुख और जुदाई वाले गानें सुनना और दुखभरी कविताएं लिखना.

Advertisement
Advertisement