scorecardresearch
 

सेक्‍स के वक्‍त भी स्‍मार्टफोन से दूर नहीं रहते 20 फीसदी युवा जोड़े

स्‍मार्टफोन की लत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 20 फीसदी युवा जोड़े सेक्‍स के दौरान भी फोन का इस्‍तेमाल बंद नहीं करते. एक अध्‍ययन में इस बात का खुलासा हुआ है.

Advertisement
X

स्‍मार्टफोन की लत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 20 फीसदी युवा जोड़े सेक्‍स के दौरान भी फोन का इस्‍तेमाल बंद नहीं करते. एक अध्‍ययन में इस बात का खुलासा हुआ है.

Advertisement

अमेरिकी टेक कंपनी जूमियो ने अपने इस अध्‍ययन में 1,102 लोगों को शामिल किया. हालांकि रिसर्च में शामिल 34 साल के ऊपर के कपल्‍स में सेक्‍स के दौरान स्‍मार्टफोन का इस्‍तेमाल घटता गया.

शोधकर्ताओं ने स्‍मार्टफोन की इस लत का नकारात्‍मक प्रभाव जानना चाहा. इसके लिए एक और बड़ा सर्वे किया गया जिसमें शामिल 2,021 मोबाइल यूजर्स में से ज्‍यादातर ने बताया कि किस तरह टेक्‍नोलॉजी से उनकी लव लाइफ में तनाव पैदा हो रहा है.

सर्वे में शामिल 12 फीसदी लोगों ने स्‍वीकार किया कि उनकी लव लाइफ में बार-बार फोन चेक करना एक समस्‍या बन गई थी. 29 फीसदी ने कहा कि उन्‍हें अपने दोस्‍त या पार्टनर का फोन चेक कर उसका विश्‍वास तोड़ दिया.

जूमिया के एक अधिकारी मार्क के मुताबिक, 'लोग अपने स्‍मार्टफोन को अपने ही विस्‍तार के रूप में देखते हैं. वे उसे अपने साथ हर जगह ले जाते हैं. चाहे वह बाथरूम हो, डिनर टेबल हो या फिर बेडरूम.'

Advertisement

सख्‍त कानून के बावजूद 55 फीसदी लोगों ने माना कि वे गाड़ी चलाते वक्‍त अपने हैंडसेट के साथ लगे रहते हैं. वहीं 12 फीसदी ने कहा कि वे नहाते समय भी किसी तरह अपने फोन का इस्‍तेमाल कर ही लेते हैं.

रिसर्च में शामिल हर तीसरे शख्‍स ने कहा कि वो थिएटर में मूवी देखते वक्‍त भी लगातार अपना फोन चेक करते रहते हैं. जबकि 19 फीसदी ने माना कि किसी धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भी वे अपने फोन पर सोशल मीडिया साइट्स देखना नहीं भूलते.

यही नहीं 33 फीसदी लोगों ने कहा कि वे अगर किसी को इम्‍प्रेस करने के लिए डिनर पर ले जाते हैं तब भी वे अपने मोबाइल की छोटी सी स्‍क्रीन को छुए बिना रह नहीं पाते. सर्वे में शामिल 72 फीसदी लोगों ने कहा कि ज्‍यादातर समय वे अपने मोबाइल से महज पांच फीट की दूरी पर रहते हैं.

Advertisement
Advertisement