scorecardresearch
 

लाजवाब मटन खिलाया तो मालकिन को नौकर से हुआ इश्क, रचाई शादी!

22 साल की आलिया को 55 साल के रफीक से प्यार हो गया. इस प्यार की शुरुआत मटन हांडी से शुरू हुई. आलिया ने रफीक को अपने घर में काम के लिए रखा था. रफीक खाना भी बनाते थे. उन्होंने आलिया को पहले ही दिन ऐसा मटन खिलाया कि वह रफीक पर फिदा हो गईं. और फिर दोनों ने शादी कर ली.

Advertisement
X
33 साल बड़े शख्स से 22 साल की आलिया ने की शादी (Credit- Syed Basit Ali/YouTube)
33 साल बड़े शख्स से 22 साल की आलिया ने की शादी (Credit- Syed Basit Ali/YouTube)

एक पाकिस्तानी कपल की कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. उम्र में 33 साल के अंतर के बावजूद 22 साल की आलिया को 55 साल के रफीक से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. वे दोनों पहली बार एक रिक्शा में मिले थे, तब आलिया को रफीक ठीक नहीं लगे थे. तभी झगड़ा भी हो गया था, और रफीक को उन्होंने थप्पड़ तक जड़ दिया था. लेकिन फिर रफीक ने आलिया को मटन खिलाया और यहीं से दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हो गई.

Advertisement

इस कपल की लव स्टोरी पाकिस्तानी यूट्यूबर सैयद बासित अली ने शेयर की है. अपनी लव स्टोरी बताते हुए रफीक ने कहा- हम दोनों एक रिक्शा में मिले थे. रिक्शे में एक और लड़का भी था जो आलिया को घूरे जा रहा था. मैंने उसे मना किया तो हम दोनों के बीच बहस हो गई. फिर मैंने उसकी खूब पिटाई की. वह चला गया और मैं आलिया को देखने लगा, जिसके बाद उन्होंने मुझे थप्पड़ मार दिया.

पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए आलिया ने कहा- रिक्शा में मौजूद दूसरे लड़के से ज्यादा रफीक घूर रहा था. मैंने उसे थप्पड़ जड़ दिया.

आलिया के रिक्शा से उतरने के बाद रफीक ने उनका पीछा किया और वह आलिया के घर तक पहुंच गए. इसके बाद वह लौट आए. अगले दिन फिर वह आलिया के घर गए. आलिया से उनकी बहस हुई और वह फिर लौट आए. तीन दिनों तक यह सिलसिला चलता रहा. और फिर चौथे दिन आलिया ने रफीक पर तरस खाकर उनसे पूछा कि क्या चाहिए?

Advertisement

रफीक ने आलिया की घर में एंट्री की कहानी बताते हुए कहा- मैंने आलिया से उनके घर में नौकरी के लिए पूछा. मैंने कहा कि मैं खाना अच्छा बनाता हूं और दूसरे सभी घरेलू काम भी कर लूंगा.

रफीक को आलिया के घर नौकरी मिल गई. आलिया की फरमाइश पर रफीक ने पहले ही दिन हांडी मटन बनाया. आलिया को वह डिश इतनी पसंद आई कि उन्हें रफीक से प्यार हो गया. आलिया ने कहा- मुझे इससे (रफीक) बहुत मोहब्बत है. क्योंकि जिस तरह का खाना यह मुझे बना के खिलाता है न... कोई और नहीं खिला सकता.

कपल ने आखिर में बताया कि रफीक सभी घरेलू काम करते हैं और आलिया ऑनलाइन कमाई करती हैं.

Advertisement
Advertisement