scorecardresearch
 

...तो आपको फिर से हो जाएगा उनसे प्‍यार

विशेषज्ञों का कहना है कि जब आप अपने साथी की तारीफ या उन्‍हें एडमायर करती हैं तो आपका रिश्‍ता ज्‍यादा मधुर और सकारात्‍मक बनता है.

Advertisement
X

क्‍या आपको याद है कि आपने आखिरी बार कब अपने साथी की तारीफ के पुल बांधे थे? शायद नहीं, लेकिन केले के छिलके को डस्‍टबिन के बजाए इधर-उधर फेंकने जैसी उनकी कई आदतों पर आप रोज ही उनसे चिढ़ती होंगी. आपको अंदाजा ना हो, लेकिन तारीफ ना करना और बार-बार खामियां ढूंढकर उनकी आलोचना करने से उनके लिए आपका प्‍यार बहुत पीछे छूट जाता है और आप जरूरत से ज्‍यादा आलोचनात्‍मक हो जाती हैं. इसका सीधा असर आपके रिश्‍ते में पड़ने लगता है.

Advertisement

विशेषज्ञों का कहना है कि जब आप अपने साथी की तारीफ या उन्‍हें एडमायर करती हैं तो आपका रिश्‍ता ज्‍यादा मधुर और सकारात्‍मक बनता है. यहां हम आपको तीन ऐसी टिप्‍स दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप फिर से अपने सोए हुए प्‍यार को जगा पाने में कामयाब रहेंगी:

1. आप अपने साथी की कामयाबी का जश्‍न मनाएं. एक रिसर्च के मुताबिक जब आप यह कहती हैं, 'अरे वाह, यह वाकई बहुत बड़ी बात है. मैं तुम्‍हारे लिए बहुत खुश हूं.', तो इससे आपके साथी का मूड तो अच्‍छा होता ही है, साथ ही खुशी की चमक आपके चेहरे पर भी साफ-साफ दिखाई देती है.

2. जब वो आपके लिए कोई काम करते हैं तो उन्‍हें यह बताते हुए धन्‍यवाद कहें कि उनके एक कदम से आपका काम कितना आसान हो गया है. मसलन अगर वो किचन में आपका हाथ बंटाते हैं तो उन्‍हें मेसेज करें, 'मुझे बहुत अच्‍छा लगा जब मैंने देखा कि तुमने सारे बर्तन धो दिए. तुम्‍हारी वजह से मेरी सुबह आसान हो गई.'

Advertisement

3. आपके साथी आपकी खुशी के लिए जो कुछ भी करते हैं, भले ही वह छोटा सा ही कदम क्‍यों ना हो उसकी तारीफ जरूर करें. याद रखें कि इन्‍हीं छोटे-छोटे पलों से आपका रिश्‍ता मजबूत और खुशनुमा बना रहता है.

Advertisement
Advertisement