अगर आपको संगीत, सेक्स और भोजन में किसी एक को चुनने के लिए कहा जाए तो आप किसे चुनेंगे. खैर, यह तो आपक निजी मामला है, लेकिन ब्रिटेन में कई लोग ऐसे हैं जिनका मानना है कि उन्हें सेक्स के बजाए अच्छा संगीत सुनने से खुशी मिलती है. यही नहीं लोगों ने सेक्स से ऊपर चॉकलेट को तरजीह दी है.
ब्रिटेन में 2000 पुरुष और स्त्रियों के बीच करा गए एक पोल में 40 फीसदी लोगों ने कहा कि वे मूड अच्छा करने के लिए अपने पसंदीदा गाने सुनते हैं, जबकि 20 फीसदी ने सेक्स को चुना. यही नहीं सर्वे में शामिल लोगों ने रोमांटिक पलों से ज्यादा खुद को खुश करने के लिए चॉकलेट का नाम लिया. पोल में लोगों ने म्यूजिक, चॉकलेट और सेक्स को क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर रखा.
इस पोल में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने सेक्स के बजाए संगीत को चुना. लंदन यूनीवर्सिटी कॉलेज में मनोविज्ञान के प्रोफेसर थॉमस चामोरो कहते हैं, 'सेक्स के प्रति स्त्री और पुरुष का नजरिया एक-दूसरे से काफी अलग है. जहां पुरुषों के लिए यह मजे की चीज है, वहीं महिलाओं के लिए यह भावात्मक जुड़ाव का विषय है.'
चाहे लोग किसी के साथ रिश्ते में हो या नहीं फिर भी वे अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर परेशान रहते हैं. प्रोफेसर थॉमस के मुताबिक, 'संगीत चुनना एक स्वार्थी गतिविध है क्योंकि इसमें सिर्फ आप और आप ही होते हैं.'