scorecardresearch
 

Dating Mistakes: डेटिंग की शुरुआत में ही ये गलतियां कर बैठते हैं लोग, इसलिए रह जाते हैं सिंगल

डेटिंग एक ऐसा प्रोसेस हैं जिसमें आप सामने वाले इंसान को समझते हैं और उनकी आदतों के बारे में जानकर अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ाते हैं. लेकिन कई बार लोग डेटिंग की शुरुआत में ही कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे उनकी रिलेशनशिप शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाता है.

Advertisement
X
PC: Getty Images
PC: Getty Images

आजकल के समय में डेटिंग काफी ज्यादा मुश्किल हो गई है. अब भागती लाइफस्टाइल का असर लोगों के रिश्तों पर भी देखने को मिलता है. इस तेजी से भागती-दौड़ती जिंदगी में कपल्स के बीच रोमांस भी काफी कम हो गया है, या यूं कहें कि रोमांस का आइडिया ही पूरी तरह के बदल चुका है. अब लोगों को सिर्फ प्यार करने वाले पार्टनर की नहीं बल्कि एक आइडियल पार्टनर की ज्यादा जरूरत है जो हर मामले में परफेक्ट हो. वहीं, अगर सोशल मीडिया की बात करें तो इसकी वजह से डेटिंग प्रोसेस और भी मुश्किल हो गया है.

जब एक रिलेशनशिप की शुरुआत होती है तो लोग काफी उत्सुक और नर्वस भी रहते हैं. यह एक ऐसा समय होता है जिसमें आप सामने वाले इंसान को और उसकी आदतों को समझने की कोशिश कर रहे होते हैं. यही वो समय होता है जब आपके और पार्टनर के बीच एक मजबूत कनेक्शन बन रहा होता है. लेकिन इसी शुरुआती समय पर लोग कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसकी वजह से उनका रोमांस खत्म हो जाता है. तो अगर आप भी डेटिंग को एंजॉय करना चाहते हैं और रोमांस को बढ़ाना चाहते हैं तो कुछ गलतियों को करने से बचें-

दिमाग दौड़ाना- डेटिंग की शुरुआती स्टेज में ही लोग अपने दिमाग में कई तरह की चीजें सोचना शुरू कर देते हैं, इससे आपको कुछ हासिल तो नहीं होता लेकिन आप कहीं ना कहीं एंग्जाइटी के शिकार होने लगते हैं. कई बार लोग एक-दूसरे को जाने बगैर ही फ्यूचर की प्लानिंग में लग जाते हैं. जिससे शुरुआत में ही रोमांस की ऐसी-तैसी हो जाती है.

फिजिकल इंटिमेसी- डेटिंग की शुरुआत में ही फिजिकल रिलेशनशिप बना लेना आपके रिलेशनशिप के लिए अच्छा नहीं माना जाता. इससे आप फिजिकली तो आगे बढ़ते हैं लेकिन आप दोनों का इमोशनल कनेक्शन फीका पड़ जाता है. कई बार इसी वजह से लोगों के रिलेशन कुछ ही दिनों में टूट जाते हैं.

डिटेक्टिव बनना- रिलेशनशिप में अपने पार्टनर की जांच-पड़ताल करना काफी नॉर्मल हैं लेकिन कई बार लोग डेटिंग की शुरुआत में ही इस तरह की हरकत करने लगते हैं. इससे सामने वाले को लगने लगता है कि आप उसपर भरोसा नहीं करते. ऐसा करने से आपका रिलेशन शुरुआत में ही टूट सकता है.

बहुत जल्दी बहुत ज्यादा की उम्मीद करना- डेटिंग की शुरुआत में ही कोई आपका पार्टनर नहीं बन जाता. डेटिंग एक प्रोसेस है जिसके जरिए आप एक इंसान को समझते हैं और फिर कहीं जाकर आप लोग पार्टनर्स बनते हैं. ऐसे में शुरुआती स्टेज में ही सामने वाले से काफी ज्यादा उम्मीद लगा लेना और उन्हें पूरा करने के लिए उसपर प्रेशर डालना आपकी डेटिंग के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

बहुत ज्यादा मैसेज करना- डेटिंग के दौरान एक-दूसरे से रोज बात करना काफी जरूरी होता है लेकिन जरूरत से ज्यादा मैसेज करने से सामने वाला इंसान आपसे परेशान भी हो सकता है. कई बार बहुत ज्यादा मैसेज करने पर आपका असल कनेक्शन कमजोर पड़ने लगता है. ऐसे में जरूरी है कि बहुत ज्यादा मैसेज करने की बजाय आमने-सामने बैठकर बात करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement