एक ओर जहां अंतरंग संबंधों को किसी भी शादीशुदा जीवन की खुशहाली के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है वहीं हर बार ये जरूरी नहीं है कि पति-पत्नी इसके लिए तैयार हों.
कई बार पति अपने काम के दबाव से परेशान होता है तो कई बार पत्नी अपनी निजी उलझनों में फंसी रहती है. वैसे तो अच्छा यही होता है कि पति-पत्नी एक-दूसरे की भावनाओं को समझें और उसके अनुसार ही अपना आचरण रखें. पर कई बार ऐसा भी होता है कि पुरुष साथी अपनी महिला साथी की भावनाएं समझ नहीं पाते हैं.
ऐसे में महिलाओं को अक्सर झूठ का सहारा लेना पड़ता है. वे अक्सर अपने साथी से कुछ ऐसे बहाने बनाती हैं जिन्हें सुनने के बाद उनका साथी अपना मन बदल दे. लगभग हर महिला के साथ कभी न कभी ऐसी स्थिति आती ही है पर आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ज्यादातर महिलाएं एक जैसे ही बहाने बनाती हैं. क्या आप जानते हैं कि ये बहाने कौन से हैं:
1. बहुत अधिक गर्मी है और हम दोनों ही पसीने से तर-बतर हैं
ये सबसे आसान और कारगर बहाना होता है जो महिलाएं अंतरंग संबंधों को टालने के लिए बनाती हैं. हालांकि ये बहाना केवल गर्मी के मौसम में ही काम करता है लेकिन बावजूद इसके अधिकांश महिलाएं यही बहाना बनाती हैं.
2. मेरे पेट में बहुत दर्द है. लगता है मुझे फूड प्वॉइजनिंग हो गई है
ये सबसे आम बहाना है. ज्यादातर महिलाएं पेट दर्द का बहाना बनाती हैं. ऐसे में फूड प्वॉइजनिंग का बहाना सबसे बेहतरीन होता है. हालांकि पेट दर्द के लिए कई दूसरे कारण भी दिए जाते हैं पर ये सबसे मशहूर है.
3. मैंने बहुत ज्यादा पी रखी है और मेरा सिर घूम रहा है
ये भी एक बहुत ही मजेदार लेकिन काम करने वाला बहाना है. इस बहाने को आप जितनी बार चाहें इस्तेमाल कर सकती हैं. सिर घूमने का बहाना सुनकर शायद ही कोई पार्टनर आपको जगने की सलाह दे.
4. तुम दूसरी लड़कियों को बिकनी में देख रहे थे, मेरा मन खराब हो गया है
ये इल्जाम लगाने के साथ ही साथ खुद की बात मनवाने का भी एक नायाब तरीका है. अक्सर महिलाएं ऐसा करती हैं कि अपने पार्टनर पर दूसरी लड़कियों को देखने का आरोप लगाकर उन्हें टाल देती हैं.
5. मेरे पूरे शरीर पर सनबर्न हो रखा है
कई महिलाएं ऐसी होती हैं जो सेक्स को टालने के लिए ये बहाना बनाती हैं. ऐसा कहकर वो अपने पार्टनर को टालती हैं.