scorecardresearch
 

इन 5 आदतों की वजह से टूट जाते हैं रिश्ते!

रिश्ते की जरूरतों को समझकर इसके प्रति जिम्मेदारी निभाना हर पार्टनर का कर्तव्य होता है. लेकिन कुछ आदतें ऐसी होती हैं जिनकी वजह से रिश्तों में दरार आ जाती है. आइए जानते हैं वे पांच बातें जो अच्छे खासे रिश्ते को खत्म कर सकती हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

किसी भी रिश्ते की नींव प्यार, भरोसे और सम्मान पर टिकी होती है. रिश्ते की जरूरतों को समझकर इसके प्रति जिम्मेदारी निभाना हर पार्टनर का कर्तव्य होता है. लेकिन कुछ आदतें ऐसी होती हैं जिनकी वजह से रिश्तों में दरार आ जाती है. आइए जानते हैं वे पांच बातें जो अच्छे खासे रिश्ते को खत्म कर सकती हैं...

1. जहां प्रेम है वहां नोक-झोंक भी होती है. जहां सहमति है वहां असहमति भी होती है. अगर आप दोनों के रिश्ते में कोई समस्या आ रही है तो बैठकर बात करें और तुरंत हल निकालने की कोशिश करें. बातों को मन में दबाकर रखना घातक साबित होता है.

2. जब कभी पार्टनर के साथ नोक-झोंक हो रही हो तो पुरानी बातों को याद करके ताने ना दें. जो बातें बीत गई हैं उनपर ध्यान देने के बजाय आने वाले कल को बेहतर करने का प्रयास करें. कोई पार्टनर अच्छा या बुरा नहीं होता. उसकी हरकतें जरूर बुरी हो सकती हैं. और अगर दोनों के बीच प्यार हो तो आदतें और हरकतें बदली जा सकती हैं . लेकिन पुरानी बातों को लेकर ताना मारने से पार्टनर के मन को चोट पहुंचती है.

Advertisement

किडनी के बारे में आप नहीं जानते होंगे ये 12 बातें

3. पार्टनर के साथ आपका रिश्ता बहुत व्यक्तिगत मामला होता है. इसे किसी के साथ शेयर ना करें. कई बार होता है कि हम पार्टनर के साथ झगड़े के बारे में दोस्तों को बताने लगते हैं. इससे रिश्ता खराब होता है और विश्वास कम होता है इसलिए पर्सनल मामले कितने भी खराब हों उन्हें पब्लिक करने से बचना चाहिए. क्योंकि कल अगर आप के रिश्ते पार्टनर के साथ सुधर जाते हैं तो जानने वालों के सामने आपकी फजीहत नहीं होगी.

ये खास चीज हमेशा बैग में रखती हैं महिलाएं, बन चुका है ट्रेंड

4. तुलना किसी को नहीं पसंद होती है. कई बार झुंझलाकर हम अपने पुराने प्यार के आधार पर पार्टनर को जज करने लग जाते हैं, उससे तुलना करने लग जाते हैं. ये कतई सही नहीं है. आपको समझना चाहिए कि हर व्यक्ति अलग होता है और रिश्ते में थोड़ा बहुत कम्प्रोमाइज करना पड़ता है.

5. रिश्ते में अक्सर किसी एक पार्टनर का स्वभाव बॉसी हो जाता है. जो ठीक नहीं है. इसके अलावा हर बात पर रोक-टोक और सलाह देने से बचना चाहिए. पार्टनर की भी एक निजी जिंदगी होती है जिसका सम्मान करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement