scorecardresearch
 

शादीशुदा जोड़े बेडरूम में करते हैं ये अजीब हरकतें

हममें से कोई भी ऐसा नहीं है जो ये दावा कर सके कि उसमें कोई खामी नहीं है. ऐसे में ये उम्मीद करना कि आपका पार्टनर परफेक्ट होगा और उसमें कोई कमी नहीं होगी, खुद को ही धोखा देने जैसा है.

Advertisement
X
5 odd bedroom habits
5 odd bedroom habits

हममें से कोई भी ऐसा नहीं है जो ये दावा कर सके कि उसमें कोई खामी नहीं है. ऐसे में ये उम्मीद करना कि आपका पार्टनर परफेक्ट होगा और उसमें कोई कमी नहीं होगी, खुद को ही धोखा देने जैसा है.

Advertisement

हर इंसान में कुछ ऐसी बुराइयां होती हैं जिन्हें बर्दाश्त कर पाना साथ वाले शख्स के लिए मुश्किल हो जाता है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि आजकल के बिजी लाइफस्टाइल के चलते पति-पत्नी में झगड़े काफी बढ़ गए हैं. कई बार तो लड़ाई का विषय इतना छोटा और बेमतलब होता है कि उस पर हंसी आ जाए.

कई बार बेडरूम में होने वाले झगड़े बिना मतलब के होते हैं लेकिन कई बार इनकी वजह बहुत बड़ी न सही पर अजीब जरूर होती है. ज्यादातर शादीशुदा जोड़े बेडरूम में कुछ ऐसी हरकते कर बैठतें है जिसकी वजह से उनके बीच लड़ाई होना तय होता है.

1. गीला तौलिया
शायद ये हर सुबह दोहरायी जाने वाली हरकत है. मजेदार बात ये है कि जब लोगों को उनकी इस गलत हरकत के बारे में टोका जाता है तो उनका कहना होता है कि सुबह के वक्त लेट होने की वजह से वो गीला तौलिया बिस्तर पर ही छोड़कर चले गए.

Advertisement

2. फटी चादर ओढ़ना
इस हरकत के लिए ज्यादातर महिलाएं ही जिम्मेदार होती हैं. अक्सर महिलाएं रात को फटी चादर ओढ़ना पसंद करती हैं. उनके पास नई चादर होती है लेकिन वो उसे बाहर निकालकर पुराना नहीं करना चाहती. इसके पीछे उनकी दलील होती हैं कि ये पुरानी चादर बहुत मुलायम है, इसलिए इसे ओढ़ना अच्छा लगता है.

3. सिगरेट पीना
कई मर्द ऐसे होते हैं जो बाहर से सिगरेट पीते हुए आते हैं और सीधे बेडरुम में आ जाते हैं. जिससे पूरे कमरे में सि‍गरेट का धुंआ भर जाता है. न तो इस व्यवहार को ठीक कहा जा सकता है और न ही इसके हानिकारक प्रभाव को अनदेखा किया जा सकता है.

4. बीच रात में कुछ खाने लग जाना
टीवी देखने के दौरान, लैपटॉप पर काम करने के दौरान या फिर किताब पढ़ते-पढ़ते पॉपकॉर्न खाना ठीक है लेकिन अगर आपके पार्टनर को बिस्तर पर बैठकर खाना नहीं पसंद है तो अपनी इस आदत को बदल डालें. ये स्वास्थ्य के लिहाज से भी अच्छा नहीं है.

5. सोने के वक्त पर टीवी देखना
कोशिश करनी चाहिए आपके बेडरुम में टीवी न हो. बेडरुम में टीवी होने पर सोने का कोई समय तय नहीं हो पाता है और पूरी लाइफस्टाइल प्रभावित होती है.

Advertisement
Advertisement