scorecardresearch
 

आपके हॉलिडे को बर्बाद कर सकते हैं ये 5 कारण

भागदौड़ भरी जिंदगी में पति-पत्‍नी के लिए साथ समय बिता पाना मुश्किल हो जाता है. घर से लेकर ऑफिस और बच्‍चों से लेकर बड़ों को मैनेज करते-करते अक्‍सर कपल्‍स खुद के लिए समय नहीं निकाल पाते. जाहिर है ऐसे में रिश्‍तों में नाराजगी बढ़ने लगती है, लेकिन इन सब के बीच सबसे अधिक दुख तब होता है जब वे हॉलिडे भी मौज-मस्‍ती की बजाय बहस और तू-तू-मैं-मैं में बिता देते हैं.

Advertisement
X
क्‍या आप भी हॉलिडे एंजॉय करने की बजाय नोकझोंक में बिताते हैं...
क्‍या आप भी हॉलिडे एंजॉय करने की बजाय नोकझोंक में बिताते हैं...

आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में पति-पत्‍नी के लिए साथ समय बिता पाना मुश्किल हो जाता है. घर से लेकर ऑफिस और बच्‍चों से लेकर बड़ों की जिंदगी को मैनेज करते-करते अक्‍सर कपल्‍स खुद के लिए समय नहीं निकाल पाते. जाहिर है ऐसे में रिश्‍तों में नाराजगी बढ़ने लगती है, लेकिन इन सब के बीच सबसे अधिक दुख तब होता है जब कपल्‍स खास प्‍लान किए हॉलिडे भी मौज-मस्‍ती और एकदूसरे के साथ की बजाय बहस और तू-तू-मैं-मैं में बिता देते हैं.

Advertisement

जाहिर है ऐसे में एकदूसरे का साथ पाने के लिए प्‍लान किया गया हॉलिडे रिश्‍तों में मिठास घोलने की बजाय कड़वाहट लेकर आता है. हाल ही एक विदेशी ऑनलाइन वेबसाइट 'गेट योर गाइड' की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक हर चार में से एक कपल अपने हॉलिडे को एंजॉय करने की बजाय तू-तू-मैं-मैं में बिताते हैं.

बहरहाल, वेबसाइट की रिपोर्ट में पांच ऐसे कारण बताए गए हैं, जो हॉलिडे पर मूड बिगाड़ने का काम करते हैं. ऐसे में अगर आप हॉलिडे प्‍लान कर रहे हैं तो इन बातों का खयाल जरूर रखें-

1. लंबी लाइन और इंतजार
अगर आपने हॉलिडे के लिए ऐसा समय चुना है जब आम तौर पर सभी वैकेशन पर जाते हैं तो जाहिर है आपको होटल से लेकर रेस्‍त्रां तक, टैक्‍सी से लेकर मूवी थिएटर तक हर जगह लंबी कतार का हिस्‍सा बनना पड़ेगा. माफ कीजिए, लेकिन इंतजार की यह घड़ी आपके और आपके साथी के लिए नाराजगी का कारण बन सकती है.

Advertisement

2. सब कुछ मन मुताबिक ना होना
जब कभी आप हॉलिडे प्‍लान करते हैं तो डेस्टिनेशन से लेकर होटल के सलेक्‍शन तक सब कुछ खास चाहते हैं. इस‍के लिए खासी माथापच्‍ची भी करनी पड़ती है लेकिन कई बार जब वैकेशन शुरू होता है तो सब आपकी सोच के अनुसार नहीं होता. यह बैचेनी लेकर आता है. आप अपने साथी को खुशी तो देना चाहते हैं, लेकिन आपका मन मायूस हो जाता है और नतीजा बहस, मनमुटाव और जाने क्‍या.. क्‍या...

3. संभलकर कर, कहीं खो ना जाएं
अगर आप हॉलिडे के लिए किसी ऐसे डेस्टिनेशन का चुनाव करते है जहां की भाषा आपको नहीं आती और जहां आप गाइड की बजाय नक्‍शे के सहारे घूमने-फिरने का मन बना रहे हैं तो संभल जाइए. वेबसाइट के अनुसार अक्‍सर ऐसी जगहों पर खो जाने का डर रहता है. भाषा की जानकारी न होने के कारण पता ढूंढने में भी मुश्किल होती है. अब एकदूसरे के प्‍यार में खोना तो अच्‍छी बात है, लेकिन इस तरह रास्‍ते में खोना आपके साथी को नाराज कर सकता है.

4. खर्च, पैसा और बजट
कहीं भी हॉलिडे प्‍लान करने से पहले अपना बजट बना लें, क्‍योंकि ऐन मौके पर बजट की कमी या बेहिसाब खर्च आपके वैकेशन को बर्बाद कर सकता है. खुद ही सोचिए कि आपकी संगिनी शॉपिंग करने जाना चाहती हो और आप उनसे कहें कि आपके पास पैसे नहीं हैं तो क्‍या होगा?

Advertisement

5. तालमेल की कमी
आखिरी लेकिन सबसे अहम सबक. यह जरूरी नहीं है कि आपकी और आपके जीवनसाथी की सोच बिल्‍कुल मेल खाए. ऐसे में अकसर देखा जाता है कि हॉलिडे पर जाने के बाद कपल्‍स यह डिसाइड नहीं कर पाते कि उन्‍हें मूवी देखने जाना है या शॉपिंग करनी है. वे म्‍यूजियम जाना पसंद करेंगे या फिर किसी फन सेंटर. अगली बार ऐसे किसी हालात से बचने के लिए थोड़ा कॉम्‍प्रमाइज करना सीखें.

Advertisement
Advertisement