scorecardresearch
 

कहीं आपका ब्वॉयफ्रेंड अब भी बच्चा तो नहीं...

कुछ मर्द तो इतने मैच्योर और प्रैक्ट‍िकल होते हैं कि वो इमोशनल बातें समझ ही नहीं पाते वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो बड़े तो हो जाते हैं लेकिन उनका बचपना नहीं जाता...

Advertisement
X
किा तरह का शख्स है आपका डेटिंग पार्टनर?
किा तरह का शख्स है आपका डेटिंग पार्टनर?

Advertisement

किसी को डेट करना इतना आसान भी नहीं है. इसके लिए भी ट्यनिंग सेट करनी होती है, कई एडजस्टमेंट करने पड़ते हैं. वैसे तो कहा यही जाता है कि औरतों के साथ तालमेल बिठा पाना बहुत मुश्क‍िल काम है लेकिन ये आधी सच्चाई है. पुरुषों के साथ डील कर पाना भी उतना ही मुश्क‍िल है.

कुछ मर्द तो इतने मैच्योर और प्रैक्ट‍िकल होते हैं कि वो इमोशनल बातें समझ ही नहीं पाते वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो बड़े तो हो जाते हैं लेकिन उनका बचपना नहीं जाता.

जिस शख्स को आप डेट कर रही हैं वो कैसा है? कहीं वो कुछ ज्यादा ही प्रैक्ट‍िकल तो नहीं...या फिर जरूरत से ज्यादा इमोशनल? जिसके अंदर का बचपना अभी भी गया नहीं है. ऐसे लोगों को डील कर पाना सबसे मुश्क‍िल होता है.

Advertisement

अगर आप अपने डेट पार्टनर को लेकर कंफ्यूज हैं तो इन बातों से परख सकती हैं कि वो किस तरह का शख्स है. अगर बड़े होने के बावजूद वो ये हरकतें करता है तो मान लीजिए कि आपने किसी मैच्योर शख्स से नहीं बल्क‍ि एक बच्चे से प्यार किया है.

1. क्या उसकी लाइफ में फ्यूचर को लेकर कोई प्लानिंग नहीं है? क्या वो सिर्फ और सिर्फ आज में ही जीता है?

2. क्या वो अपनी चीजों को लेकर बेपरवाह रहता है? क्या उसे अपने कपड़े और चीजें सही जगह रखने में तकलीफ होती है? या वो इन कामों को दूसरे के सिर पर डालकर मजे करता है?

3.क्या वो मम्माज ब्वॉय है?

4. क्या वो जिद्दी है? क्या वो हर बात पर बहस करने के लिए आतुर रहता है? क्या उसे गलती करके माफी मांगने में झिझक होती है ?

5. क्या वो गंभीर मुद्दों पर बातचीत करने से बचता है?

अगर इन अधि‍कतर सवालों का जवाब हां है तो क्या हमें यह बताने की जरूरत है कि आपको अब क्या करना है!

Advertisement
Advertisement