scorecardresearch
 

ऐसे लोगों को दोस्त बनाने से पहले सौ बार सोचें वरना...

जिन लोगों के पास अच्छे दोस्त होते हैं, वे लंबी जिंदगी जीते हैं. ऐसे लोग परिस्थितियों को बेहतर तरीके से संभालते हैं और पॉजिटिव बने रहते हैं. एक ओर जहां अच्छे दोस्त जिंदगी को आसान बना देते हैं वहीं अगर दोस्त अच्छे नहीं हैं तो जिंदगी की मुश्‍किलें बढ़ जाती हैं.

Advertisement
X
ऐसे लोगों को दोस्त बनाने से करें परहेज
ऐसे लोगों को दोस्त बनाने से करें परहेज

Advertisement

पैदा होने के साथ ही हम कई रिश्तों से जुड़ जाते हैं लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता जिसे हम खुद चुनते हैं. दोस्त अच्छे मिल जाएं तो जिंदगी की बहुत सी मुश्क‍िलें आसान हो जाती हैं.

एक अध्ययन की मानें तो जिन लोगों के पास अच्छे दोस्त होते हैं, वे लंबी जिंदगी जीते हैं. ऐसे लोग परिस्थितियों को बेहतर तरीके से संभालते हैं और पॉजिटिव बने रहते हैं. एक ओर जहां अच्छे दोस्त जिंदगी को आसान बना देते हैं वहीं अगर दोस्त अच्छे नहीं हैं तो जिंदगी की मुश्‍किलें बढ़ जाती हैं.

ऐसे में बहुत जरूरी है कि आपको दोस्तों की पहचान करने आती हो. अगर आप किसी से दोस्ती करने जा रहे हैं तो सबसे पहले उसे परख लें और अगर वो कुछ ऐसा है तो उससे तुरंत दूरी बना लें क्योंकि वो एक अच्छा दोस्त साबित हो, इसकी संभावना कम ही है.

Advertisement

ऐसे लोगों को दोस्त बनाने से पहले सोचें जरूर...

1. जो सिर्फ अपनी चलाते हों...
दोस्त ऐसे होने चाहिए जो आपका साथ दें. ऐसे नहीं जो बॉस की तरह व्यवहार करें. ऐसे लोगों को दोस्त बनाने में आपका ही नुकसान है जो सिर्फ अपनी ही चलाने में भरोसा करते हों.

2. जो बात-बात पर अपमान करे...
दोस्तों के बीच हंसी-मजाक होते रहते हैं लेकिन अगर कोई शख्स बात-बात पर आपको अपमानित करता है तो, वो आपका दोस्त नहीं हो सकता. दोस्तों का काम एक-दूसरे को सपोर्ट करना होता है न की एक-दूसरे को नीचा दिखाना.

3. हर समय बिजी रहने वाला...
हम सभी के पास अपने जरूरी काम होते हैं लेकिन एक सच्चा दोस्त, जरूरत के समय साथ देने जरूर आता है. पर अगर वो शख्स आपकी जरूरत के समय भी अपने बिजी होने की बात कहकर नहीं आता है तो वो अच्छा दोस्त कैसे हो सकता है. जो दोस्त जरूरत के समय काम नहीं आए, वो अच्छा दोस्त कैसा..

4. मतलबी लोगों को कभी न बनाएं दोस्त
कुछ दोस्‍त ऐसे होते हैं जो सिर्फ मतलब पड़ने पर या काम पड़ने पर ही याद करते हैं. ऐसे लोगों को दोस्त बनाने से पहले सोचें कि आपको उससे दोस्ती करके क्या मिलेगा.

Advertisement

5. जलन करने वालों से रहें दूर
ऐसे लोग जो आपकी सफलता से जलते हों उन्हें दोस्त बनाने का कोई फायदा नहीं. ऐसे लोग ही कई बार नुकसान भी पहुंचा देते हैं.

Advertisement
Advertisement