scorecardresearch
 

शादी के दिन इन 5 बातों से दुल्हन को करना चाहिए परहेज

शादी का दिन हर लड़की के लिए बहुत खास होता है. सात फेरों के बाद वो एक नए घर और रिश्ते से बंध जाती है. ढेरों रस्मों और रिवाजों के बीच उसे हर छोटी-बड़ी बात का ख्याल रखना पड़ता है.

Advertisement
X
bride should not do on the wedding day
bride should not do on the wedding day

शादी का दिन हर लड़की के लिए बहुत खास होता है. सात फेरों के बाद वो एक नए घर और रिश्ते से बंध जाती है. ढ़ेरों रस्मों और रिवाजों के बीच उसे हर छोटी-बड़ी बात का ख्याल रखना पड़ता है.

Advertisement

वो हर वक्त इसी कोशिश में रहती है कि उससे कुछ ऐसा न हो जाए जिसकी वजह किसी को भी बुरा लगे. घर आए सभी मेहमानों के लिए वो केंद्र-बिंदु होती है ऐसे में सभी को खुश रख पाना काफी मुश्किल हो जाता है.

इन 5 बातों से परहेज करके वो अपनी इस परेशानी को कुछ कम कर सकती है.

1. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि बीते दिनों आप और आपके पूर्व प्रेमी के बीच कैसे संबंध थे और अब कैसे है. भूलकर भी उसे अपनी शादी में न बुलाएं. अगर वो बिना बुलाए चला भी आए तो उससे मिलने नहीं जाना चाहिए.

2. ये बहुत जरूरी है कि आप अपनी शादी में ज्यादा से ज्यादा शालीन रहें. मस्ती के इस माहौल में जब आपके आस-पास लोग शराब पी रहे हों तो आप ऐसा कुछ भी करने से बचें.

Advertisement

3. ये बात बहुत जरूरी है कि अपनी शादी के दिन आप सुंदर दिखें पर ये बिल्कुल भी मत सोचें कि आप जितना अधिक मेकअप करेंगी उतनी ही सुंदर दिखेंगी. बहुत अधिक मेकअप लगाने से आप सुंदर नहीं बल्क‍ि अजीब जरूर लगेंगी.

4. शादी एक लंबी प्रक्रिया है. जिसमें आपको अपना धैर्य बनाए रखने की जरूरत है. सैकड़ों लोग आपसे मिलने आएंगे और आपको उनसे अच्छे से मिलना चाहिए. ऐसे में धीरज बनाए रखना बहुत जरूरी है.

5. शादी के वक्त शिकायतें करने से बचें. अक्सर लड़कियां छोटी-छोटी बातों को लेकर शिकायत करना शुरू कर देती हैं. शिकायत करके आप अपना तो मूड खराब करती ही हैं साथ ही बाकी लोगों को भी बुरा महसूस कराती हैं.

Advertisement
Advertisement