scorecardresearch
 

पतियों की इन 5 बातों से सबसे अधिक चिढ़ती है पत्न‍ियां

एक खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए ये बहुत जरूरी है कि पति-पत्नी ये समझें कि उनके पार्टनर को किस बात से खुशी मिलती है और किस बात पर उसे गुस्सा आता है. ये बात जानना जितना पति के लिए जरूरी है उतना ही पत्नी के लिए भी.

Advertisement
X
आखि‍र क्यों चिढ़ती है पत्न‍ियां
आखि‍र क्यों चिढ़ती है पत्न‍ियां

Advertisement

पतियों की ऐसी बहुत सी आदतें होती हैं जो पत्‍न‍ियों को पसंद नहीं आतीं. ये बातें होती तो छोटी ही हैं लेकिन कई बार ये ऐसे स्तर पर पहुंच जाती हैं जहां दो लोगों के बीच झगड़े की स्थिति खड़ी हो जाती है.

एक खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए ये बहुत जरूरी है कि पति-पत्नी ये समझें कि उनके पार्टनर को किस बात से खुशी मिलती है और किस बात पर उसे गुस्सा आता है. ये बात जानना जितना पति के लिए जरूरी है उतना ही पत्नी के लिए भी.

ये ऐसी ही पांच बातें है जिनसे महिलाओं को सबसे अधिक चिढ़ होती है. अगर आप भी अपनी पत्नी से ऐसा कुछ कहते हैं तो...

1. तुम अच्छी लग रही हो पर मेरी मां जैसी खूबसूरत नहीं. अगर आप अपनी पत्नी को तंग करना चाहते हैं तो इससे ज्यादा और कुछ कहने की जरूरत ही नहीं है. ऐसा न हो कि आपके ऐसा बार-बार कहने से वो इतनी परेशान हो जाए कि आपसे अपने बारे में पूछना ही बंद कर दे.

Advertisement

2. क्या आप जानते हैं जब आप अपने दोस्तों की पत्न‍ियों की तारीफ उससे करते हैं तो उसे कैसा लगता है? ज्यादातर मर्दों को ये पता ही नहीं होता है कि इन बातों से महिलाओं को सख्त नफरत है और उन्हें अपने पति के मुंह से किसी भी दूसरी औरत की तारीफ सुनना बिल्कुल पसंद नहीं होता है.

3. कई घरों में ऐसा होता है कि पुरुष जैसे ही ऑफिस से घर लौटते हैं, टीवी का रीमोट लेकर बैठ जाते हैं. या फिर पत्नी के पसंदीदा धारावाहिक को झट से बदल देते हैं. क्या आप जानते हैं आपकी इस आदत पर आपकी पत्नी को कितना गुस्सा आता है?

4. ज्यादातर पुरुषों में ये आदत होती है कि वो अपना सामान व्यवस्थित तरीके से नहीं रखते हैं. गीली तौलिया बिस्तर पर, गंदे मोजे सोफे के नीचे और न जाने क्या-क्या. घर को सजाकर रखने वाली पत्नी को पति की ये आदत बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है.

5. अपनी गलती स्वीकार नहीं करना. कई बार ऐसा होता है कि सामने वाले को पता होता है कि वो गलत है बावजूद इसके वो ये स्वीकार नहीं करता है. पुरुषों की गलती स्वीकार नहीं करने की आदत से भी महिलाओं को बहुत परेशानी होती है.

Advertisement
Advertisement