scorecardresearch
 

क्‍या आपकी भी मम्‍मी से बनती नहीं?

मां और बेटी का रिश्‍ता बहुत खास और नाजुक होता है. कई बार देखा गया है कि इनके बीच प्‍यार तो बहुत होता है लेकिन तकरार और विवाद भी बहुत ज्‍यादा होते हैं. क्‍या आप जानते हैं ऐसा क्‍यों होता है?

Advertisement
X

Advertisement

मां को अपना हर बच्‍चा प्‍यार होता है लेकिन अक्‍सर देखा गया है कि मां को बेटे से एक अलग तरह का लगाव होता है. मेरी भी अपनी मम्‍मी के साथ कई बातों पर बहस हुआ करती थी और आज भी हो जाती है. ऐसा सिर्फ मेरे साथ ही नहीं हर लड़की के साथ होता है.

मां अपनी बेटी को लेकर हमेशा ही ओवर प्रोटेक्टिव होती हैं और वो यह कभी नहीं चाहती कि जो परेशानी उन्‍होंने उठाई हैं वह उनकी बेटी भी झेले. इन सब चीजों को समझाने के लिए कभी प्‍यार तो कभी डांट के जरिए वह अपनी बात कहती हैं. क्‍या आपको को भी कभी-कभी अपनी मम्‍मी पर बहुत गुस्‍सा आता है और आपको लगता है कि वह आपको बिलकुल नहीं समझती तो ऐसा नहीं है...

आइए जानें, अपनी मम्‍मी के साथ कैसे बनाए दोस्‍ताना सा रिश्‍ता...

Advertisement

1. उनकी बात को ध्‍यान से सुनें
अक्‍सर ही ऐसा होता है किे हम पापा की बातों को बड़े ध्‍यान से सुनते हैं लेकिन मम्‍मी की बातों पर खास ध्‍यान नहीं देते. ऐसा बिलकुल भी न करें क्‍योंकि वह आपकी मां हैं और दुनियादारी की समझ में वह पापा से किसी भी तौर पर कम नहीं हैं.

2. ज्‍यादा बहसबाजी करने से बचें
आपके लेट आने पर या फिर घर के कामों में हाथ न बंटाने पर अगर आपकी मम्‍मी आपको डांट दें तो उनके साथ बहस करने से बचें. अगर आप मुस्‍कुरा कर उनकी बात मान लेंगी तो उनके अंदर आप खुद बदलाव जल्‍दी ही महसूस करेंगी.

3. उनके साथ शॉपिंग पर जरूर जाएं
मेरे और मम्‍मी के विचार भले ही कम मिलते हों लेकिन मम्‍मी के साथ शॉपिंग पर जाना मुझे आज भी बहुत पसंद है. उनकी पसंद का कोई जोड़ नहीं आप भी अपनी मम्‍मी के साथ बाजार जाने को एंजॉय करना जरूर सीखें.

4. खाना बनाने में उनकी मदद करें
हर मां चाहती है कि उनकी बेटी कुछ करें चाहे न करे लेकिन खाना उनके जैसा जरूर बनाए. अगर आपको कुकिंग का कोई शौक नहीं लेकिन फिर भी आप उनकी खुशी के लिए कभी-कभी किचन में पैर रख दोगी तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा.

Advertisement

5. उनके साथ करें देश-दुनिया की बातें
मम्‍मी को सिर्फ घर के कामों में उलझी रहने वाली महिला समझने की गलती न करें क्‍योंकि उन्‍होंने आपको जन्‍म दिया है और वह आपसे ज्‍यादा समझदार और दुनियादारी जानती हैं. कभी-कभी शाम के समय टी-टाइम पर उनके साथ देश दुनिया की गपशप का मजा जरूर लें. आप चाहें तो आज से ही इन बातों पर अमल करना शुरू कर दें और फिर देखें कैसे आपका तू-तू मैं-मैं वाला रिश्‍ता प्‍यार के अनमोल बंधन में बंध जाएगा.

Advertisement
Advertisement