पूरी दुनिया अब इंटरनेट पर ही सिमट आई है तो प्यार की तलाश का भी यह बड़ा मीडियम बन गया है. ऑनलाइन डेटिंग साइट्स पर उमड़ने वाली भीड़ इस बात को पूरी तरह सही साबित करती है. अगर आप भी इस सर्च में जुटे हैं तो किसी भी साइट को जॉइन करने से पहले 6 जरूरी बातों को जान लेना बहुत जरूरी है. ये आपको साइबर क्राइम और धोखाधड़ी से बचाएंगी.
1. पूरी समझदारी से कीजिए साइट का चुनाव
ऑनलाइन डेटिंग के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप पूरी जांच-परख के साथ डेटिंग साइट का चुनाव करें. डेटिंग साइट का सही चुनाव किया जाना बहुत जरूरी है. इसके लिए आपको अपनी पसंद का सही अनुमान भी होना चाहिए.
2. किसी ऐसे शख्स को ही चुनिए जो आपके जैसा हो
इंटरनेट पर डेटिंग साइट्स की कमी नहीं है लेकिन इन सारी साइट्स को देखकर कंफ्यूज होने से बेहतर है कि आप किसी ऐसी साइट का चुनाव करें जहां आपकी पसंद से मेल खाते विकल्प हों. किसी भी अनजान शख्स से बात करना मुश्किल हो सकता है, ऐसे में अगर आपके और उस शख्स के विचार मेल खाते होंगे तो आप दोनों को ही बात करने में आसानी होगी.
3. परफेक्ट की तलाश में न पड़ें
ऑनलाइन डेटिंग के दौरान बहुत अधिक उम्मीद करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. जरूरी नहीं है कि आपको कोई ऐसा शख्स मिल ही जाए जैसा आप चाहते हैं. ऐसे में यह मानकर चलना चाहिए कि सबकुछ आपकी मर्जी के मुताबिक नहीं मिल सकता. परफेक्ट की तलाश में हो सकता है आपको कोई मिले ही नहीं.
4. तस्वीर देखकर बहुत अधिक खुश न हो जाएं
ऑनलाइन डेटिंग के दौरान जो प्रोफाइल पिक्चर नजर आ रही हो वो जरूरी नहीं है कि असली ही हो. कई ऐसे ऐप हैं जिनसे तस्वीरों की क्वालिटी को आकर्षक बनाया जा सकता है. ऐसे में तस्वीर देखकर सामने वाले को जज करने की गलती बिल्कुल न करें.
5. सही सवाल पूछें
किसी भी शख्स से बातचीत आगे बढ़ाने से पहले उसका प्रोफाइल अच्छी तरह स्टडी कर लीजिए. आपको उसकी पसंद और नापसंद का पता चल जाएगा. डेटिंग के दौरान समझारी भरे सवाल पूछना ही बेहतर होगा. मसलन, आप उससे उसके भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछ सकते हैं. अापके सवाल ही आपके इस रिश्ते की नींव तैयार करने का काम करेंगे.
6. संयम बरतें
अभी आप दोनों को बातचीत शुरू किए कुछ दिन ही हुए हैं और आपके मन में उसे लेकर तरह-तरह के ख्याल उमड़ने लगें तो ये आपके लिए संभलने का वक्त है. कोई भी रिश्ता इतनी जल्दी नहीं बन जाता. हो सकता है कि भविष्य में आपका रिश्ता एक अच्छा उदाहरण साबित हो लेकिन उसके लिए आपको पूरा वक्त लेने और देने की जरूरत है.
इसके साथ ही ऑनलाइन डेटिंग के दौरान भाषा के इस्तेमाल का ध्यान रखना भी जरूरी है. इंटरनेट पर कोई भी ऐसी चीज साझा न करें जो आपत्तिजनक हो. ये आपके लिए ही खतरा बन सकती है.