scorecardresearch
 

गर्लफ्रेंड बनने के बाद लड़कों में आते हैं ये 6 बदलाव

एक आदर्श प्रेमी साबित करने की कोशिश में लग जाते हैं. उनकी पसंद-नापसंद सबकुछ हमेशा के लिए बदल जाती है. प्यार में पड़ने के बाद या फिर गर्लफ्रेंड मिलने के बाद लड़कों में आते हैं ये बड़े बदलाव.

Advertisement
X
फोटो: Getty
फोटो: Getty

Advertisement

एक अच्छे साथी की सबको तलाश होती है. गर्लफ्रेंड बनने के बाद आपकी प्राथमिकताएं बदल जाती हैं. ऐसे में आपमें बदलाव आना लाजमी है. आपने दोस्तों-यारों को अक्सर आपस में ये मजाक करते सुना होगा कि जब से इसकी गर्लफ्रेंड बनी है, ये बदल गया है. भले ही ये बातें मजाक में कही जाती हों लेकिन सच्चाई तो यही है कि प्यार हो जाने के बाद और जिंदगी में एक लड़की आ जाने के बाद लड़के पूरी तरह से बदल जाते हैं.

ये बदलाव न केवल उनके व्यवहार में नजर आता है बल्क‍ि उनकी लाइफस्टाइल में भी साफ झलकता है. वो खुद को एक आदर्श प्रेमी साबित करने की कोशिश में लग जाते हैं. उनकी पसंद-नापसंद सबकुछ हमेशा के लिए बदल जाती है. प्यार में पड़ने के बाद या फिर गर्लफ्रेंड मिलने के बाद लड़कों में आते हैं ये बड़े बदलाव.

Advertisement

1. दोस्तों से मिलना-जुलना कम हो जाता है. गर्लफ्रेंड बन जाने के बाद लड़के ज्यादातर समय गर्लफ्रेंड के साथ ही बिताना पसंद करते हैं. उसके साथ घूमना, बातें करना उनकी प्राथमिकता हो जाती है.

2. गर्लफ्रेंड मिल जाने पर लड़के ज्यादा झूठ बोलने लगते हैं. हालांकि वो झूठ तो पहले भी बोलते होते हैं लेकिन गर्लफ्रेंड के आ जाने के बाद उसकी संख्या बढ़ जाती है. कभी दोस्तों से तो कभी घरवालों से और कभी तो गर्लफ्रेंड से भी.

पसीने से नहीं, इस वजह से आती है शरीर से बदबू

3. गर्लफ्रेंड बन जाने के बाद लड़के अपने लुक्स को लेकर कुछ ज्यादा ही सचेत हो जाते हैं.

4. लड़कियों के प्रति उनका नजरिया बहुत अधिक बदल जाता है. ज्यादातर मामलों में ये बदलाव सकारात्मक ही होता है.

5. समय की कीमत समझने लग जाते हैं और पहले से ज्यादा जिम्मेदार हो जाते हैं.

प्रेग्नेंट महिलाएं गर्मी के दिनों में रखें इन बातों का ख्याल

6. अपने सिंगल दोस्तों को अच्छे रिलेशनशिप में जाने की सलाह देना शुरू कर देते हैं.

Advertisement
Advertisement