अक्सर ऐसा कहा जाता है कि महिलाओं को समझ पाना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि वो अपने दिल में बहुत सी बातों को छिपाकर रखती हैं. पर ऐसा केवल महिलाओं के संदर्भ में कहना गलत है. पुरुषों में भी ये आदत होती है.
उनकी जिन्दगी में भी कई ऐसी बातें होती हैं जिन्हें वो अपनी पत्नी या मौजूदा गर्लफ्रेंड से शेयर करना पसंद नहीं करते हैं. ये बातें ज्यादातर उनके पास्ट रिलेशनशिप से जुड़ी हुई होती हैं. उन्हें अपने पुराने रिश्ते के बारे में बात करना पसंद नहीं होता है. यहां 10 ऐसी ही बातों का जिक्र है जिन्हें पुरुष शेयर नहीं करना चाहते हैं.
1. क्या उसने किसी को छोड़ा या फिर...
कोई भी मर्द ये बताना पसंद नहीं करता है कि उसने किसी लड़की से खुद ही संबंध खत्म कर लिया था. कोई भी मर्द ये कभी भी नहीं बताता है कि पुरानी प्रेमिका के साथ उसके संबंध थे लेकिन डर के मारे उसने उसे छोड़ दिया.
2. कितनी लड़कियों के साथ रह चुके है संबंध
अगर आप किसी लड़के से पूछेंगी कि वो अब तक कितनी लड़कियों के साथ संबंध में रह चुका है तो शायद ही आपको इसका कोई सीधा जवाब मिले. लड़के
ये बात हमेशा छिपाते हैं.
3. ब्रेकअप का बुरा अनुभव
कोई भी लड़का किसी को ये बताना पसंद नहीं करता है कि जब उसका पहला ब्रेकअप हुआ था तो वो एक हफ्ते तक कमरे से बाहर नहीं निकला था और
तकिए में मुंह छिपाकर घंटों रोया था.
4. कॉलेज लाइफ के उन पलों के बारे में
स्कूल से कॉलेज पहुंचे लड़कों में काफी बातों को लेकर उत्सुकता होती है. वे खुद को एक्सप्लोर करने के साथ ही लड़कियों के प्रति भी आकर्षित होने लगते
हैं. कॉलेज के दिनों में लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए उन्होंने जो कुछ भी किया था, उसके बारे में किसी और को बताने में उन्हें झेंप महसूस होती है.
5. सेक्स को लेकर उनका पहला अनुभव
लड़के अपने पहले सेक्स अनुभव को किसी से भी शेयर नहीं करते हैं. वो नहीं चाहते हैं कि कोई उनसे इसके बारे में पूछे. यहां तक कि अपने दोस्तों से भी
वो ये बात छिपाते हैं.
6. वन-नाइट स्टैंड के बारे में
लड़के अपने वन-नाइट स्टैंड के बारे में किसी को नहीं बताते हैं. हालांकि वो अपने खास दोस्तों को इसके बारे में बता देते हैं लेकिन गर्लफ्रेंड या पत्नी से ये बात शेयर करना उनके लिए बहुत मुश्किल होता है.