scorecardresearch
 

...ताकि पहली मुलाकात ना बन जाए आखिरी

अगर आप सिंगल हैं और मिंगल होना चाहते हैं तो टेबल मैनर्स सीख लीजिए, नहीं तो कहीं ऐसा ना हो कि पहली ही मुलाकात में आप हमेशा-हमेशा के लिए उन्‍हें खो बैठें. जीं हां, अगर आप अपनी जिंदगी में प्‍यार की कमी को दूर करना चाहते हैं तो अब से मुंह बंद करके खाना शुरू कर दीजिए. यही नहीं मुंह में खाना भरकर बातें करने की आदत को भी अलविदा कह ही दीजिए.

Advertisement
X
Survey
Survey

अगर आप सिंगल हैं और मिंगल होना चाहते हैं तो टेबल मैनर्स सीख लीजिए, नहीं तो कहीं ऐसा ना हो कि पहली ही मुलाकात में आप हमेशा-हमेशा के लिए उन्‍हें खो बैठें. जीं हां, अगर आप अपनी जिंदगी में प्‍यार की कमी को दूर करना चाहते हैं तो अब से मुंह बंद करके खाना शुरू कर दीजिए. यही नहीं मुंह में खाना भरकर बातें करने की आदत को भी अलविदा कह ही दीजिए.

Advertisement

दरअसल, टेबल मैनर्स की कमी और बैड ब्रीद यानी कि सांसों में बदबू की वजह से ज्‍यादातर रिश्‍ते बनते-बनते टूट जाते हैं. दरअसल, एक डेटिंग साइट द्वारा कराए गए सर्वे में यह बात सामने आई है. सर्वे में शामिल लोगों का कहना है कि अगर उनके पार्टनर की सांसों से बदबू आती है और उसे टैबल मैनर्स भी नहीं पता हों तो उन्‍हें बहुत खराब लगता है और वे कभी दुबारा उससे मिलना नहीं चाहते. जनाब, अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा ना हो तो डेट पर जाने से पहले मिंट जरूर खा लें.

डेली मेल के मुताबिक इस डेटिंग वेबसाइट के पोल में शामिल 65 से 75 फीसदी ब्रिटिश लोगों का मानना है कि जिसके साथ आप डेट पर जा रहे हैं अगर उसकी सांसों से बदबू आती है और वह डाइनिंग टेबल पर फुहड़ बर्ताव करता है तो बेहद खीज महसूस होती है. ये दो ऐसी बातें हैं जिनके चलते अक्‍सर रिश्‍ते बनने से पहले ही टूट जाते हैं.

Advertisement

यही नहीं सर्वे में शामिल हर चौथी महिला (23 फीसदी) का मानना है कि डेट पर अगर पुरुष उनके लिए रेस्‍टोरेंट या होटल का दरवाजा खोलकर उन्‍हें पहले अंदर जाने के लिए नहीं कहते हैं तो वे समझ जाती हैं कि यह वो आदमी नहीं जिसकी उन्‍हें तलाश है.

पूरे ब्रिटेन भर में 1000 लोगों पर कराए गए इस सर्वे में 58 फीसदी मामलों में रिश्‍ते परवान नहीं चढ़ पाए क्‍योंकि डेट के दौरान एक पार्टनर को फैशन का बिलकुल भी सेंस नहीं था.

और जब बात बिल पे करने की हो तो 41 फीसदी पुरुषों का कहना था कि उन्‍हें इस बात से जरा भी खुशी नहीं मिलती कि हर बार उनसे ही पैसे देने की उम्‍मीद की जाती है. जबकि हर पांच में से एक महिला हमेशा उम्‍मीद करती हैं कि पुरुष ही बिल चुकाएंगे.

जहां तक कपड़ों की बात है तो 50 फीसदी पुरुषों का कहना था कि डेट के दौरान अगर कोई महिला जंपसूट पहनकर आए तो बेहद खराब लगता है, वहीं, 28 फीसदी पुरुषों का कहना है कि बहुत ज्‍यादा मेक-अप वाली महिला डेट के पैशन को खत्‍म कर देती है.

जहां फैशन सेंस के मामले में पुरुष महिलाओं को नहीं बख्‍शते वहीं महिलाएं भी उनसे कम नहीं. सर्वे के मुताबिक 41 फीसदी महिलाओं का कहना है कि अगर डेट के दौरान पुरुष शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहनकर आते हैं तो वे उनसे जरा भी इम्‍प्रेस नहीं होती हैं. इसी तरह 18 फीसदी महिलाओं ने कहा कि डेट पर जो पुरुष बैग टांगकर आता है वह उन्‍हें जरा भी नहीं भाता और वे उन्‍हें पहली ही मुलाकात के बाद टाटा-टाटा बाय-बाय कहने में ही भलाई समझती हैं.

Advertisement

तो अब आप डेट पर जाने से पहले इन सब बातों का ध्‍यान जरूर रखिएगा, ताकि आप पहली नजर में ही उन्‍हें इम्‍प्रेस करने में कामयाब हो सकें. नहीं तो कहीं ऐसा ना हो कि उनके साथ आपकी पहली डेट आखिरी मुलाकात साबित हो.

Advertisement
Advertisement