हर लड़की की यह चाहत होती है कि उसकी पसंद को सब स्वीकारें. यह चाहत उन लड़कियों में और बढ़ जाती है जो किसी की गर्लफ्रेंड होती हैं. हर गर्लफ्रेंड की यह ख्वाहिश होती है कि जिस लड़के को उसने चुना है वह सभी की पसंद हो.
एक समय ऐसा भी आता है जब आपको लगता है कि आपका परिवार, आपके सभी दोस्त उसे उतना ही पंसद करने लगे हैं जितना आपको. लेकिन कभी-कभी आप परेशान हो जाते हैं जब हर कोई आपसे आपके पार्टनर के बारे में ही पूछने लगता है.
आइए जानें ऐसी 7 बातें जो आपको बताएंगी कि आपके परिवारवाले और दोस्त आपके बॉयफ्रेंड को कितना पसंद करते हैं...
1) अगर आपके ब्रॉयफ्रेंड को सभी फैमिली फंक्शन में इनवाइट किया जाता है तो समझ जाइए कि वह धीरे-धीरे आपके अपनों के करीब आ रहा है.
2) आपके पैरेंट्स आपसे ज्यादा आपके पार्टनर पर भरोसा करते हैं इसका मतलब वह आपके घर में अपनी जगह बना चुका है.
3) जब भी आप दोनों के बीच में कुछ अनबन या लड़ाई हो जाती है तो आपके दोस्त आपको अपने बॉयफ्रेंड से सुलह करने के लिए समझाते हैं और आपके पार्टनर की साइड लेते हैं तो समझ जाइए कि आपका ब्रॉयफ्रेंड आपके दोस्तों को भी पसंद है.
4) आपके दोस्त हर हैंगऑउट, पार्टी या फिर शॉपिंग में आपके पार्टनर को भी शमिल करते हैं तो समझना आसान है कि वे भी अब उसकी कंपनी एन्जॉय करते हैं.
5) जब आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ होती हैं तो आपके पैरेंट्स आपकी सुरक्षा को लेकर परेशान नहीं होते तो समझ जाइए कि वे उसे जिम्मेदार और आपके काबिल मानते हैं.
6) जब हर कोई आपसे उसी के बारे में पूछना शुरू कर दे या फिर आपके घर वाले आप दोनों की शादी की प्लानिंग करने लगें तो यह समझने में देर नहीं करना चाहिए कि आपका पार्टनर सबकी पसंद बन चुका है.
7) अब तो आपके परिवार वाले और करीबी दोस्त आपकी आदतों की तुलना आपके पार्टनर से करने लगे हैं और आपको अब अपने पार्टनर से थोड़ी जलन होने लगी है तो समझ लें कि वह आपकी और सबकी पसंद बन चुका है.