scorecardresearch
 

7 टिप्‍स, जिससे रिलेशनशिप में आ सकती है 'नई जान'

अगर आप अपने 'रिलेशनशिप' को लेकर दुखी हैं और रिश्‍ता टूटने की कगार पर है, तो आपको कुछ बातें समझनी होंगी. जब मेल-पिलाप की सारी संभावनाएं खत्‍म हो गई हों, तो रिश्‍ते को जबरन ढोना कोई समझदारी की बात नहीं कही जा सकती. ऐसे में एक बोल्‍ड स्‍टेप उठाना जरूरी हो जाता है.

Advertisement
X
अतीत की बुरी परछाइयों से उबरना जरूरी..
अतीत की बुरी परछाइयों से उबरना जरूरी..

अगर आप अपने 'रिलेशनशिप' को लेकर दुखी हैं और रिश्‍ता टूटने की कगार पर है, तो आपको कुछ बातें समझनी होंगी. जब मेल-मिलाप की सारी संभावनाएं खत्‍म हो गई हों, तो रिश्‍ते को जबरन ढोना कोई समझदारी की बात नहीं कही जा सकती. ऐसे में एक बोल्‍ड स्‍टेप उठाना जरूरी हो जाता है.

Advertisement

यहां कुछ ऐसे टिप्‍स बताए जा रहे हैं, जिससे आपको इस दौर में काफी मदद मिलेगी. ये रहे कुछ अहम सुझाव, जिसका इस्‍तेमाल आप सूझबूझ से कर सकते हैं:

1. आपको यह बात दिमाग से निकाल देनी चाहिए कि ब्रेकअप के लिए आप ही जिम्‍मेदार हैं. आपके मन में यह विश्‍वास होना चाहिए कि रिश्‍ते की बेहतरी के लिए आपने हर मुमकिन प्रयास किया.

2. कभी भी नशे की अवस्‍था या उत्तेजना में पार्टनर से बातचीत न करें. नशे की अवस्‍था में कुछ उल्‍टा-पुल्‍टा बोलने और फिर बाद में सॉरी बोलने से अच्‍छा है कि ऐसा काम ही न किया जाए. जो भी कहें, संयत होकर कहें.

3. आपको यह भरोसा होना चाहिए कि आपकी अहमियत किसी भी दूसरे शख्‍स से कम नहीं है. आप जो भी हैं, जैसे भी हैं, अपने-आप में अनूठे हैं. आप उसके प्‍यार के हकदार हैं, जो आपकी अहमियत समझे.

Advertisement

4. इस काम में सोशल मीडिया आपकी काफी मदद कर सकता है. आप चाहें तो कॉमन फ्रेंड्स से मदद और राय ले सकते हैं.

5. अगर आपको अपने पुराने पार्टनर का साथ अच्‍छा नहीं लगता हो, तो आप अपने विचारों पर स्थिर रहें. मन मारकर संबंध जोड़ने की बात दिमाग से निकाल दें.

6. ब्रेकअप की अवस्‍था में भावनाओं में बहने से अच्‍छा है कि कुछ पॉजिटिव सोचा जाए. कुछ और नहीं, तो कम से कम अपना वजह ही 5-7 किलोग्राम कम करने का उपाय करें, जो कि आप बहुत दिनों से सोच रहे थे. आप जिस भी प्रोफेशन में हों, उसमें कुछ और स्किल्‍स डिवेलप करें, जिससे तरक्‍की की राह खुले. शराब या सिगरेट पीने से कोई फायदा तो नहीं, उल्‍टे नुकसान ही है.

7. गुजरी हुई जिंदगी से सबक जरूर लें, फिर आगे के सफर में उसका इस्‍तेमाल जरूर करें. इससे आपको उस पार्टनर की तलाश में मदद मिलेगी, जो आपके लिए परफेक्‍ट हो. तब आपको पुराने पार्टनर की तुलना में कहीं बेहतर साथी मिल सकेगा.

Advertisement
Advertisement