कहते हैं कि हर इंसान अपनी पहली डेट को यादगार बनाने और सभी हसरतों को खुलकर जाहिर करने की ख्वाहिश रखता है, लेकिन एक सर्वेक्षण की मानें तो अधिकांश इसको लेकर पूरी तरह से ईमानदार नहीं हैं. वे इस हसीन और अहम मौके पर अपनी साथी से कई बातें छुपाते हैं.
समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के अनुसार यह सर्वेक्षण 700 ब्रिटिश पुरुषों पर किया गया जिनकी उम्र 18 से 35 साल के बीच थी. इनमें से 63 फीसदी ने माना कि पहली डेट पर उन्होंने अपनी साथी से अपनी तनख्वाह को काफी बढ़ाचढ़ाकर बताया ताकि ज्यादा असर छोड़ा जा सके.
ज्यादातर पुरुषों ने माना कि पहली डेट पर झूठ बोलना ठीक था क्योंकि जिन महिलाओं से वे मिले थे, उनके भी पूरी ईमानदार होने की उम्मीद नहीं थी.
आधे से अधिक पुरुषों ने कहा कि उन्होंने अपने करियर को खूब बेहतर बनाकर पेश किया ताकि वे महिला साथियों को अपनी ओर आकषिर्त कर सकें.
सर्वेक्षण में कहा गया है कि पुरुषों ने सिर्फ करियर और वेतन को लेकर नहीं, बल्कि अपनी रुचियों को लेकर झूठ बोला. 55 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने अपनी महिला साथी के समक्ष वही बात बोली, जो उसे पसंद थी.