scorecardresearch
 

ज्यादातर लड़कियों के साथ होती हैं ये अटपटी बातें

कई बार हम ऐसी स्थि‍ति में फंस जाते हैं जहां ये तय कर पाना मुश्कि‍ल हो जाता है कि इस बात को संभाले कैसे. ये कुछ ऐसी ही बातें और परिस्थि‍तियां हैं जिससे लगभग हर लड़की को दो-चार होना पड़ता है.

Advertisement
X
हर लड़की के साथ होती हैं ये अजीबोगरीब बातें
हर लड़की के साथ होती हैं ये अजीबोगरीब बातें

Advertisement

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप किसी को दिल खोलकर कोस रहे हों और वो शख्स चुपके से आपके पीछे आकर खड़ा हो जाए? या आप एक्स्ट्रा क्लास का बहाना बनाकर फिल्म देखने जा रही हों और आपका भाई आपको टिकट खरीदते हुए पकड़ ले?

ये कुछ ऐसे हालात हैं जिनसे लगभग हर लड़की को दो-चार होना पड़ता है. बात बीत जाने के बाद भले ही वो मजाक का विषय बन जाए लेकिन उस समय क्या स्थिति होती होगी, इसका सिर्फ और सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है. ये कुछ ऐसी ही परिस्थि‍तियां हैं जिनमें आप भी कभी न कभी फंसी होंगी.

1. कई बार ऐसा होता है कि आप किसी की बुराई या शिकायत कर रही होती हैं और बाद में आपको पता चलता है कि वो इंसान आपके पीछे ही खड़ा है. स्थिती तब और बिगड़ जाती है जब वो इंसान आपका बॉस या फिर आपका सीनियर हो.

Advertisement

2. अक्सर लड़कियां जल्दी सोने का बहाना करके अपने कमरे में चली जाती हैं. पर सोने के लिए नहीं, दोस्तों से फोन पर बात करने के लिए. ऐसे में जब मां रात को दरवाजा बंद करने आती हैं और आप मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ी जाती हैं तो सिर झुकाने के अलावा आपके पास कोई और विकल्प नहीं रह जाता है.

3. कभी-कभी आप कुछ ऐसे प्लान्स बना लेती हैं जिसे आप अपने घरवालों से शेयर करने से कतराती हैं. जैसे दोस्तों के साथ पिक्चर देखने जाने का प्लान. पर कई बार ये झूठ महंगा पड़ जाता है और घर का ही कोई शख्स आपको टिकट खरीदते हुए पकड़ लेता है. एेसे में शर्मिंदगी से नजरें झुकाने के सिवा क्या कोई दूसरा विकल्प होता है?

4. कई बार ऐसा होता है कि आप किसी से फोन पर बात करने के बाद फोन रख देते हैं. उसके बाद बहुत देर तक उसी इंसान के बारे में बात करते रहते हैं. कुछ देर बाद आपको पता चलता है कि फोन कटा नहीं था और वो सारी बातें सुन रहा था.

5. हम अक्सर अपने दोस्तों से बीमारी का बहाना बनाकर उनके साथ बाहर जाने से मना कर देते हैं. पर परेशानी तब हो जाती है जब आपका दोस्त आपके घर में फोन करके आपका हाल-चाल पूछता है और आपकी मां उसे सारी सच्चाई बता देती हैं.

Advertisement

6. कभी-कभी आप ऑफिस की किसी मीटिंग में देर से पहुंचते हैं और ऐसे में सभी की निगाहें आप पर टिक जाती हैं और लोग आपको तब तक घूरते हैं जब तक की आप बैठ न जाएं.

7. क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि सालों बाद आपको आपका कोई दोस्त मिले. आप उससे गर्मजोशी से मिलें लेकिन लाख को‍शि‍शों के बावजूद उसका नाम नहीं याद कर पाएं?

8. ज्यादातर लोग सोशल नेटवर्किंग साइट पर बहुत एक्टिव होते हैं. ऐसे में गलतियां होने की आशंका भी बढ़ जाती है. कई बार ऐसा होता है कि किसी और को भेजे जाने वाला मैसेज किसी और के पास चला जाता है. ये स्थि‍ति जितनी खतरनाक होती है उतनी ही असहज भी.

Advertisement
Advertisement