scorecardresearch
 

प्यार हो जाने पर लड़कियां करती हैं ये 8 अजीब हरकतें

अगर वो आपकी दोस्त है और उसके मन में आपके लिए प्यार पनप रहा है तो वो कुछ अलग ढंग से पेश आना शुरू कर देगी. कई लड़कियां अपने दिल की बात कहने में हिचकिचाती हैं और उम्मीद करती हैं कि सामने वाला शख्स उनके इशारे समझ ले.

Advertisement
X
लड़कियां करती हैं ये हरकतें
लड़कियां करती हैं ये हरकतें

Advertisement

कुछ लड़कियां अपने दिल की बात बताने में वक्त नहीं लगातीं पर वहीं कुछ लड़कियां ऐसी भी होती हैं जो किसी पर जाहिर नहीं होने देती हैं कि उनके दिल में क्या चल रहा है. पर प्यार छिपाए नहीं छिपता. भले ही वो लड़की आपको जुबान से कुछ भी न कहे लेकिन अगर आप उसके व्यवहार पर गौर करें तो आपको कुछ अंदाजा तो हो ही जाएगा.

अगर वो आपकी दोस्त है और उसके मन में आपके लिए प्यार पनप रहा है तो वो कुछ अलग ढंग से पेश आना शुरू कर देगी. कई लड़कियां अपने दिल की बात कहने में हिचकिचाती हैं और उम्मीद करती हैं कि सामने वाला शख्स उनके इशारे समझ ले. ऐसे में अगर आपको भी अपनी दोस्त में ये बदलरव नजर आ रहे हैं तो समझ लीजिए कि वो आपको मन ही मन पसंद करने लगी है.

Advertisement

1. अजीबोगरीब हरकतें करने लगना.

2. लड़ाई-झगड़े होने के बावजूद वो आपके साथ ही बनी रहेगी.

3. आपके साथ वक्त बिताना उसकी प्राथमिकता बन जाएगी.

4. आपकी बातों से उसे बहुत जल्दी ठेस भी पहुंच जाएगी.

5. आपको छेड़ना उसे अच्छा लगने लगेगा.

6. आपके लक्ष्य के बारे में ऐसे बातें करेगी जैसे वो उसी का हो.

7. कुछ समय पहले तक जिस लड़की को सजना-संवरना पसंद नहीं था, वो अचानक से सजने-संवरने लग जाएगी.

8. आपके घरवालों के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहेगी.

9. किसी और लड़की का जिक्र भी उसे पसंद नहीं आएगा.

Advertisement
Advertisement