अगर आपसे यह कहा जाए कि सफल वैवाहिक जीवन के लिए विवाहेतर संबंध जरूरी है, तो आप जरूर चौंक जाएंगे.
पर कैथरीन की एक विवादित किताब से यह बात सामने आई है कि अफेयर आपकी शादीशुदा जिंदगी को बेहतरीन बना सकता है.
'द न्यू रूल्स: इंटरनेट डेटिंग, प्लेफेयर्स एंड इरोटिक पावर' की मानें, तो एक सफल अफेयर से पति-पत्नी, दोनों ही खुश रह सकते हैं. कैथरीन का मानना है कि साधारण ब्रिटिश लोग भले ही अफेयर को कभी माफ न करें या ये उनकी नजरों में ये अच्छा न हों, लेकिन आज आलम ये है कि इंटरनेट ने महिलाओं को ये सहूलियत दी है कि वह शादी से अलग सेक्स के बारे में सोचने लगी हैं.
इस किताब में कई लोगों के मामलों के अध्ययन से यह भी पता चला है कि अफेयर एक ओर जहां उनकी शादी को सफल बनाता है, वहीं शादी के दौरान आने वाली मुश्किलों से बचाता भी है.