चौदह साल तक चले एक नये अध्ययन में पाया गया कि अकसर अत्यधिक मद्यपान करना पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए दोगुना घातक होता है.
इस अध्ययन के मुताबिक व्यसन से दूर रहने वाले साथियों की तुलना में शराब पीने वाली महिलाओं में मौत की आशंका पांच गुना ज्यादा होती है. जबकि मद्यपान करने वाले पुरुषों में अन्य लोगों की तुलना में मौत की आशंका दोगुना होती है.
सिडनी मोर्निंग हेराल्ड की खबर के अनुसार अत्यधिक मद्यपान करने वालों पर 14 सालों तक यह अध्ययन किया गया. अध्ययन के दौरान पाया गया कि मद्यपान करने वाले अपनी मौत के वक्त अन्य लोगों की तुलना में उम्र में 20 साल जवान नजर आए.
अध्ययन के शोधकर्ताओं ने कहा, ‘हमारे निष्कर्ष बताते हैं कि शराब पीने वाली महिलाओं पर ऐसे पुरुषों की तुलना में ज्यादा ध्यान दिया जाए.’