scorecardresearch
 

पुरुष भी ले सकेंगे गर्भनिरोधक गोलियां

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा यौगिक ढूढ़ने का दावा किया है, जिससे पुरुषों के लिए पहली हार्मोन मुक्त गर्भनिरोधक दवा का मार्ग प्रशस्त हो सकता है और उनकी यौन रुचि भी अप्रभावित रहेगी.

Advertisement
X
रिलेशनशिप
रिलेशनशिप

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा यौगिक ढूढ़ने का दावा किया है, जिससे पुरुषों के लिए पहली हार्मोन मुक्त गर्भनिरोधक दवा का मार्ग प्रशस्त हो सकता है और उनकी यौन रुचि भी अप्रभावित रहेगी.

Advertisement

पुरुष को हर रोज या सप्ताह में बस एक गोली लेना होगा और वह दंपति परिवार नियोजन का लाभ उठा सकता है. अध्ययन से पता चला कि इस दवा से नर चूहा अस्थायी रूप से अनुर्वर बन गया, लेकिन उसकी यौनरुचि यथावत रही.

अध्ययन लेखक डाना फार्बीस जेम्सस ब्रैडनर ने कहा, ‘हमारे निष्कर्ष दर्शाते हैं कि जब यह दवा कृतंक को दी गयी तो इससे शुक्राणु की संख्या और उसकी गतिशीलता में अस्थायी कमी आ गयी और फलस्वरूप उर्वरता पर व्यापक असर हुआ.’

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आरंभिक परीक्षण यह दर्शाते हैं कि इसका असर अस्थायी है और दवा लेना बंद करने पर उर्वरता लौट आती है.

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि पुरुषों के लिए वैकल्पिक गर्भनिरोधक गोलियां नहीं होना ही अनियोजन गर्भधारण की उच्च दर के लिए जिम्मेदार है. यह नयी दवा

Advertisement

शुक्राणु विकास के महत्वपूर्ण चरण को बाधित कर देता है. यह हार्मोन मुक्त है और चूहे पर इसके परीक्षण के दौरान कोई पाश्र्व प्रभाव सामने नहीं आया.

Advertisement
Advertisement