scorecardresearch
 

लव लेटर नहीं लव ट्वीट्स का है जमाना

लव लेटर की बात अब पुरानी हो गई है. अब समय है लव ट्वीट का. एक शोध में पाया गया है कि आधुनिक जोड़े अपनी भावनाओं को कागज कलम में उतारने से ज्‍यादा ट्वीट करना पसंद करते हैं.

Advertisement
X

लव लेटर की बात अब पुरानी हो गई है. अब समय है लव ट्वीट का. एक शोध में पाया गया है कि आधुनिक जोड़े अपनी भावनाओं को कागज कलम में उतारने से ज्‍यादा ट्वीट करना पसंद करते हैं.

Advertisement

शोध में यह सामने आया है कि वर्तमान समय में महज छह प्रतिशत महिलाएं और चार प्रतिशत पुरुष ही लव लेटर लिखते हैं.

अंतरंग संबंधों की बेपर्दा होती हकीकत

शोध के नतीजों के मुताबिक कपल्‍स अब प्‍यार के इजहार के लिए आधुनिक तरीकों को ज्‍यादा पसंद करते हैं. वह मैसेज, ट्वीट और ईमेल से अपने साथी तक अपनी भावनाएं पहुंचाते हैं. सर्वे में 96 प्रतिशत महिलाओं और 92 प्रतिशत पुरुषों ने स्‍वीकारा है कि वह अपने साथी को ईमेल से रोमांटिक संदेश भेजते हैं. वहीं 97 प्रतिशत महिलाएं और 89 प्रतिशत पुरुष अपने साथी को मैसेज करते हैं.

रिसर्च की कसौटी पर रिश्‍तों का सच...

ट्वीट करने वालों की संख्‍या ईमेल और मैसेज से थोड़ी कम है. 43 प्रतिशत महिलाएं और 39 प्रतिशत पुरुष एक दूसरे को ट्वीट करते हैं, वो इसलिए कि हर कोई सोशल नेटवर्किंग साइट में नहीं होता है. इसके अलावा ट्वीट सार्वजनिक हो जाता है वहीं ईमेल और मैसेज निजी होते हैं.

Advertisement

एक डेटिंग वेबसाइट द्वारा करवाए गए सर्वे के मुताबिक 25 में से एक पुरुष अब भी लव लेटर लिखते हैं. महिलाओं की संख्‍या इससे थोड़ी ज्‍यादा है. शोध में यह भी सामने आया है कि कई कपल इन संदेशों और ईमेल को संभालकर रखते हैं लेकिन कई इन डिजिटल संदेशों को सुरक्षित रखना जरूरी नहीं समझते और इन्‍हें डिलिट होने देते हैं.

शोध के नतीजों के मुताबिक मैसेज और ईमेल में कुछ बुरा नहीं है, यह तुरंत आपकी भावनाओं को पहुंचाते हैं और लव लेटर की तरह पोस्‍टमैन के इंतजार में नहीं होते हैं.

Advertisement
Advertisement