लव लेटर की बात अब पुरानी हो गई है. अब समय है लव ट्वीट का. एक शोध में पाया गया है कि आधुनिक जोड़े अपनी भावनाओं को कागज कलम में उतारने से ज्यादा ट्वीट करना पसंद करते हैं.
शोध में यह सामने आया है कि वर्तमान समय में महज छह प्रतिशत महिलाएं और चार प्रतिशत पुरुष ही लव लेटर लिखते हैं.
अंतरंग संबंधों की बेपर्दा होती हकीकत
शोध के नतीजों के मुताबिक कपल्स अब प्यार के इजहार के लिए आधुनिक तरीकों को ज्यादा पसंद करते हैं. वह मैसेज, ट्वीट और ईमेल से अपने साथी तक अपनी भावनाएं पहुंचाते हैं. सर्वे में 96 प्रतिशत महिलाओं और 92 प्रतिशत पुरुषों ने स्वीकारा है कि वह अपने साथी को ईमेल से रोमांटिक संदेश भेजते हैं. वहीं 97 प्रतिशत महिलाएं और 89 प्रतिशत पुरुष अपने साथी को मैसेज करते हैं.
रिसर्च की कसौटी पर रिश्तों का सच...
ट्वीट करने वालों की संख्या ईमेल और मैसेज से थोड़ी कम है. 43 प्रतिशत महिलाएं और 39 प्रतिशत पुरुष एक दूसरे को ट्वीट करते हैं, वो इसलिए कि हर कोई सोशल नेटवर्किंग साइट में नहीं होता है. इसके अलावा ट्वीट सार्वजनिक हो जाता है वहीं ईमेल और मैसेज निजी होते हैं.
एक डेटिंग वेबसाइट द्वारा करवाए गए सर्वे के मुताबिक 25 में से एक पुरुष अब भी लव लेटर लिखते हैं. महिलाओं की संख्या इससे थोड़ी ज्यादा है. शोध में यह भी सामने आया है कि कई कपल इन संदेशों और ईमेल को संभालकर रखते हैं लेकिन कई इन डिजिटल संदेशों को सुरक्षित रखना जरूरी नहीं समझते और इन्हें डिलिट होने देते हैं.
शोध के नतीजों के मुताबिक मैसेज और ईमेल में कुछ बुरा नहीं है, यह तुरंत आपकी भावनाओं को पहुंचाते हैं और लव लेटर की तरह पोस्टमैन के इंतजार में नहीं होते हैं.