scorecardresearch
 

हंसी-मजाक से आता है यौवन में निखार

खुलकर हंसी-मजाक करना न केवल सेहत के लिए अच्‍छा है, बल्कि इससे यौवन में भी निखार आता है.

Advertisement
X
रिलेशनशिप
रिलेशनशिप

खुलकर हंसी-मजाक करना न केवल सेहत के लिए अच्‍छा है, बल्कि इससे यौवन में भी निखार आता है.

Advertisement

नए शोध में पाया गया है कि अगर कोई महिला खेलकूद में रुचि रखती है और हास्य-विनोद के मामलों में आगे रहती है, तो इससे यौवन और उसकी प्रजनन-क्षमता का पता चलता है.

अध्ययन के मुताबिक, महिलाएं अपने होने वाले जीवनसाथी में सबसे अधिक उदारता और समझदारी की खोज करती हैं. उसके बाद दूसरे नम्बर पर हास्यप्रियता, तीसरे स्थान पर मनोरंजनपूर्णता और चौथे स्थान पर खेल-प्रियता की खोज करती हैं.

शोध पत्रिका अमेरिकन जर्नल ऑफ प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुरुष अपनी जीवनसाथी में सबसे अधिक हास्यप्रियता को पसंद करता है, जबकि शारीरिक सुंदरता उसकी प्राथमिकता में नौवें स्थान पर आती है.

यही वजह है कि कुछ लोग खुद को एक हास्यप्रिय व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत करना जानते हैं. ऐसा करना उन्‍हें हर तरीके से फायदेमंद स्थिति में पहुंचाता है.

Advertisement
Advertisement