वैसे तो गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की खान-पान संबंधी इच्छा में कमोबेश बदलाव आ ही जाता है, पर एक शोध में कहा गया है कि महिलाओं में शराब की तलब भी ज्यादा बढ़ जाती है.
अध्ययन में कहा गया है कि अमेरिका में हर 8 में से एक महिला गर्भावस्था के दौरान शराब पीती है, जबकि इस मामले में उम्रदराज महिलाओं की संख्या ज्यादा है.
‘सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन’ द्वारा किये गये अध्ययन में पाया गया कि वर्ष 2001-2005 के दौरान गर्भावस्था में शराब पीने वाली महिलाओं का सर्वाधिक प्रतिशत (17.7 प्रतिशत) 35 से 44 वर्ष की उम्र के बीच था.
गर्भावस्था के दौरान शराब पीने वाली कॉलेज स्नातकों का प्रतिशत 14.4 जबकि नौकरी करने वाली इस तरह की महिलाओं का प्रतिशत 13.7 और इस मामले में अविवाहित महिलाओं का प्रतिशत 13.4 रहा.
सीडीसी ने 18 से 44 वर्ष तक की महिलाओं को लेकर ‘बिहेवियरल रिस्क फैक्टर सर्विलांस सिस्टम’ के सर्वेक्षणों के 1991 से 2005 तक के आंकड़ों का विश्लेषण किया.
वरिष्ठ अधिकारी डाक्टर माइकल कैट्ज ने कहा कि ये आंकड़े ‘हैरान करने वाले’ हैं.
उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि शराब काफी गंभीरता से क्षति पहुंचा रही है.’ उन्होंने कहा कि यह कहना हास्यास्पद है कि महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान शराब पीते समय एक सुरक्षित स्तर पर ध्यान रखना चाहिए.