scorecardresearch
 

महिलाओं की तुलना में कई काम एक साथ करने में बेहतर होते हैं पुरूष: शोध

महिलाएं घर के साथ ही बाहर ही भी जिम्‍मेदारियां संभालती हैं लेकिन पुरुष एक साथ कई काम करने से महिलाओं से बेहतर हैं.

Advertisement
X

महिलाएं घर के साथ ही बाहर ही भी जिम्‍मेदारियां संभालती हैं लेकिन पुरुष एक साथ कई काम करने से महिलाओं से बेहतर हैं. वो ज्‍यादा अच्‍छे और व्‍यवस्थित ढंग से सारे काम एक साथ निपटा सकते हैं. एक शोध के मुताबिक दोनों के बीच में यह अंतर महिलाओं के महावारी के कारण है.

Advertisement

ताकि 'रिलेशनशिप' में बनी रहे ताजगी...
शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि महिलाओं की तुलना में पुरुष कई काम एक साथ निपटाने में कुशल होते हैं और दोनों के बीच प्रदर्शन में यह अंतर महिलाओं के माहवारी चक्र से जुड़ा है. स्वीडन में हुए एक नये शोध से पता चला है कि कामकाजी माताओं को अपने पति की तुलना में एक साथ कई कामों को निपटाना पड़ता है. लेकिन लंबे समय से चली आ रही यह मान्यता गलत है कि कई कार्यों को निपटाने में पुरुषों की तुलना में महिलायें ज्यादा अच्छी होती हैं.

स्टॉकहोम विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान के प्रोफेसर टिमो माइंटयली ने कहा, 'मान्यता के विपरीत हमारे अध्ययन से पता चला है कि महिलाओं की तुलना में पुरुष कई कार्य एक साथ करने में ज्यादा अच्छे होते हैं.'

Advertisement
Advertisement