scorecardresearch
 

प्रोटीन जो बढ़ाता है पुरुषों की प्रजनन क्षमता

मानव शुक्राणु से संबंधित एक खास प्रोटीन से पुरुष की यौन क्षमता में तेजी से इजाफा हो सकता है और गर्भधारण के आसार भी बढ़ जाते हैं. एक अध्ययन में यह बात की गई है.

Advertisement
X
प्रजनन क्षमता
प्रजनन क्षमता

मानव शुक्राणु से संबंधित एक खास प्रोटीन से पुरुष की यौन क्षमता में तेजी से इजाफा हो सकता है और गर्भधारण के आसार भी बढ़ जाते हैं. एक अध्ययन में यह बात की गई है.

Advertisement

कार्डिफ विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अध्ययन के अनुसार प्रजनन के दौरान शुक्राणु पीएलसी-जेटा नामक प्रोटीन को अंडाणु के पास भेजता है.

यह प्रोटीन अंडाणु को सक्रिय करने की ऐसी प्रक्रिया शुरुआत करता है जो भ्रूण के विकास के लिए जरूरी होता है.

शोध का नेतृत्व करने वाले प्रोफेसर टोनी लाय ने कहा, ‘हम जानते हैं कि कुछ व्यक्ति नपुंसक हो जाते हैं क्योंकि उनके शुक्राणु अंडाणु को सक्रिय नहीं कर पाते. शुक्राणुओं में इस प्रोटीन की सक्रियता नहीं होने से ऐसा होता है.’

Advertisement
Advertisement