मानव शुक्राणु से संबंधित एक खास प्रोटीन से पुरुष की यौन क्षमता में तेजी से इजाफा हो सकता है और गर्भधारण के आसार भी बढ़ जाते हैं. एक अध्ययन में यह बात की गई है.
कार्डिफ विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के अध्ययन के अनुसार प्रजनन के दौरान शुक्राणु पीएलसी-जेटा नामक प्रोटीन को अंडाणु के पास भेजता है.
यह प्रोटीन अंडाणु को सक्रिय करने की ऐसी प्रक्रिया शुरुआत करता है जो भ्रूण के विकास के लिए जरूरी होता है.
शोध का नेतृत्व करने वाले प्रोफेसर टोनी लाय ने कहा, ‘हम जानते हैं कि कुछ व्यक्ति नपुंसक हो जाते हैं क्योंकि उनके शुक्राणु अंडाणु को सक्रिय नहीं कर पाते. शुक्राणुओं में इस प्रोटीन की सक्रियता नहीं होने से ऐसा होता है.’