अक्सर महिलाएं खास-खास मौकों पर कहीं जाने के लिए अपने कपड़ों पर कुछ ज्यादा ही ध्यान देते हैं. इसके विपरीत कुछ युवतियां ऐसी भी होती हैं, जो डेटिंग जैसे मौकों पर भी कपड़ों को लेकर बेहद लापरवाह होती हैं.
ब्रिटेन में किए गए एक सर्वे से पता चला है कि 'साइज-आठ' वाली महिलाएं अक्सर कॉटन की पेंट पहनना पसंद करती हैं. वहीं 'साइज सोलह' वाली महिलाएं डेट पर सेक्सी सिल्क के अंत:वस्त्र पहनना पसंद करती हैं.
साइज बारह वाली महिलाएं भी इस मामले में कुछ ज्यादा ही आगे होती हैं, वहीं, 'साइज चौदह' वाली महिलाएं सस्पेंडर बेल्ट पहनना पसंद करती हैं.
आधे से ज्यादा महिलाएं वैलेंटाइन डेट पर स्पेशल अंत:वस्त्र खररीदती हैं, वहीं एक-तिहाई महिलाएं नए अंत:वस्त्र खरीदती हैं.
फैशन क्लॉथिंग लाइन टीयू के अनुसार इस सर्वे से पता चलता है कि महिलाएं अपनी फिगर को दिखाने के लिए ऐसा करती हैं. जिन महिलाओं का फिगर सहीं नहीं होती, वे सेक्सी अंत:वस्त्र खरीदना पसंद करती हैं.
दूसरी ओर स्लिम फिगर वाली महिलाएं अपने आप में आत्मविश्वासी होती हैं. मॉडल साइज की महिलाएं अपने फिगर को लेकर ज्यादा कॉन्फीडेंट होती हैं.