scorecardresearch
 

क्या आप जानते हैं अक्षय और ट्व‍िंकल के रिश्ते का ये राज...

बॉलीवुड और हॉलीवुड में जहां कुछ शादियों को एक दो साल में ही टूटता देखा गया है, वहीं अक्षय और ट्व‍िंकल ने शादी के 16 साल पूरे कर लिए हैं. जानिये, दोनों के बीच कौन सी चीजें हैं, जो उन्हें बांधे रखती हैं...

Advertisement
X
अक्षय कुमा और ट्व‍िंकल खन्ना
अक्षय कुमा और ट्व‍िंकल खन्ना

Advertisement

अक्षय और ट्विंकल की शादी को 16 साल पूरे हो गए हैं. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार और उनकी फनी बोन्स की केमिस्ट्री को देखकर लोग उनकी मिसाल देते हैं. आप भी जानिये क्या है इन दोनों के खूबसूरत रिश्ते का राज...

Mr K literally and figuratively ran circles around me at this shoot #lodha ##MyHomeAmāra

A photo posted by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

29 की उम्र है शादी के लिए परफेक्ट एज, जानें क्यों...

एक दूसरे का करते हैं आदर : अक्षय और ट्व‍िंकल की सफल शादी का सबसे बड़ा राज है उन दोनों की आपसी अच्छी समझ और एक दूसरे को आदर देने की आदत. अक्षय फिल्मों से जुड़े हैं, मगर ट्विंकल खन्ना ने फिल्मों से अपना नाता तोड़ दिया है. अब वो इंटीरियर डिजाइनिंग करती हैं और कई पत्रिकाओं और अखबारों से जुड़ी हुई हैं. पर दोनों एक दूसरे के काम को पसंद करते हैं और एक दूसरे के काम को उतना ही अहमियत देते हैं. एक दूसरे की पसंद और काम को सम्मान देते हुए जिंदगी में आगे बढ़ने का नाम ही तो शादी है और अक्षय-ट्व‍िंकल इस बात को बखूबी समझते हैं.

Advertisement

Last day in paradise and leaving with hearts and stomachs both filled to the brim #capetown

A photo posted by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

एक दूसरे पर करते हैं भरोसा :  शादी से पहले अक्षय कुमार का नाम कई फिल्म अभि‍नेत्रियों से जुड़ता रहा है. इसके बावजूद अक्षय और ट्व‍िंकल एक दूसरे पर अटूट विश्वास करते हैं. क्योंकि शादी होने के बाद अक्षय और ट्विंकल दोनों ने एक दूसरे का विश्वास जीतने की कोश‍िश की और ये सुन‍िश्च‍ित किया कि किसी भी हाल में ये रिश्ता टूटे नहीं.

जानिए क्या होता है जब एक लड़के को सच्चा प्यार होता है

काम और परिवार के बीच संतुलन: अक्षय कुमार के बारे में यह बता पूरे बॉलीवुड में मशहूर है कि वह काम के लिए हमेशा मॉर्निंग श‍िफ्ट ही चुनते हैं. ताकि काम जल्दी खत्म कर वो अपने बच्चों और परिवार के साथ समय बिता सकें. परिवार के साथ समय बिताने के लिए अक्षय कभी लेट नाइट पार्टी नहीं करते. 

रिश्तेदारों के साथ बैलेंस : कोई भी रिश्ता तभी आसानी से निभता है, जब दोनों परिवार एक दूसरे के साथ सहज रहें. ऐसे में अक्षय और ट्व‍िंकल यह सुन‍िश्च‍ित करते हैं कि दोनों पक्षों का परिवार खुश रहे और सहज महसूस करे. अक्षय जहां अपनी सास डिंपल को पूरा मान देते हैं. वहीं ट्विंकल ने भी ससुराल वालों के साथ यही ताल मेल बनाया है.

Advertisement

16 years of trying to kill each other and we still haven't succeeded:) #16thanniversary #partnersincrime

A video posted by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

रोमांस बरकरार है : शादी के खुशहाल होने का यह सबसे बड़ा राज है, रोमांस. रिश्ते में रोमांस न हो तो निरसता आ जाती है. ऐसे में रोमांटिक कपल Akshay-Twinkle से इस बात का सबक ले सकते हैं. दोनों हंसते हैं, चिढ़ाते हैं और एक दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहते हैं.

Between the devil and the deep blue sea , I am happy to pick this particular handsome devil #HappyBirthdayMrK #BigDay

A photo posted by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

 

Advertisement
Advertisement