scorecardresearch
 

iPhone से करते हैं प्‍यार तो मिलेगा लव लाइफ में धोखा

अगर आप चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपको धोखा ना दे तो स्‍मार्ट फोन के साथ कम से कम समय समय बिताएं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि ये बात एक रिसर्च में सामने आई है.

Advertisement
X

अगर आप चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपको धोखा ना दे तो स्‍मार्ट फोन के साथ कम से कम समय समय बिताएं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि ये बात एक रिसर्च में सामने आई है.

Advertisement

हाल ही में कराए गए एक सर्वे में शामिल लगभग आधे लोगों ने कबूल किया किया उन्‍होंने रिलेशनशिप में रहते हुए अपने पार्टनर को धोखा दिया क्‍योंकि उनके पार्टनर की जिंदगी में उनसे पहले मोबाइल आता था.

कुछ लोगों ने कहा कि उन्‍हें लगता है कि उनके साथी उनसे ज्‍यादा अपने फोन पर ध्‍यान देते हैं. उन्‍होंने बताया कि उनके पार्टनर खाने के दौरान, फिल्‍म देखते हुए, जरूरी बातचीत के वक्‍त और यहां तक कि सेक्‍स के तुरंत बाद भी सबसे पहले फोन की ओर लपकते हैं.

अपने साथी से ज्‍यादा स्‍मार्टफोन पर ध्‍यान देने की बात इतनी आम हो गई है कि इसे अब 'phubbing' नाम दिया गया है. लेकिन रिश्‍तों पर इस आदत का नकारात्‍मक प्रभाव पड़ने लगा है.

डेटिंग वेबसाइट विक्‍टोरिया मिलान ने अपने 6000 मेंबर्स पर सर्वे किया और पाया कि 45 फीसदी लोगों ने अपने साथी को धोखा दिया है क्‍योंकि उन्‍हें लगता था कि उनके पार्टनर पहले जो वक्‍त उनके साथ बिताते थे, अब वे अपने फोन या टैबलेट के साथ बिताते हैं. ऐसा 30-35 साल की महिलाएं ज्‍यादा महसूस करती हैं.

Advertisement

विक्‍टोरिया मिलान के सीईओ सिगर्ड वेडाल कहते हैं, 'हमारी जिंदगी को बेहतर बनाने वाली सभी चीजों की तरह टेक्‍नोलॉजी भी दो धारी तलवार की तरह है.'

Advertisement
Advertisement