आज के इस दौर में गर्लफ्रेंड होना कोई नई बात नहीं है. गर्लफ्रेंड है तो नोकझोक होगी ही, लेकिन क्या वाकई आप अपनी गर्लफ्रेंड पर पूर्ण विश्वास करते हैं. यदि करते हैं तो अच्छी बात है लेकिन कहीं बेवजह शक करते हैं तो यह रिश्तों में खटास पैदा कर सकती है. लेकिन अगर बात गंभीर है और आप चाहकर भी शक को दूर नहीं कर पा रहे, तो ये चीजें नोटिस कीजिए और परखिए कि आपका शक कहीं जायज तो नहीं...
1. गुपचुप तरीके से फोन पर बात या SMS
अगर आपके सामने वह किसी से बात करने में कम्फर्टेबल नहीं है तो मामला गड़बड़ हो सकता है.
2. पहले कौन करना है कॉल या SMS
अगर ऐसा है तो यह अच्छा संकेत नहीं है. कोई तो वजह होगी कि जो वह आपको कभी पहले SMS या कॉल नहीं करती. कभी-कभी की बात तो ठीक है, मगर अक्सर ऐसा होना गड़बड़ी की तरफ इशारा कर सकता है.
3. बात-बात पर करे जब झगड़ा
उसके इस तरह से अचानक चिड़चिड़ा हो जाने के पीछे कोई वजह तो जरूर होगी. संकेतों को समझना शुरू कर दीजिए.
4. अक्सर जब बोलने लगे झूठ
अगर ऐसा है तो यह चिंता की बात हो सकती है.
5. करीबी दोस्तों के व्यवहार में बदलाव
हो सकता है कि वे वह सब कुछ जानते हैं, जो आपको मालूम नहीं. हो सकता है आपको सीन के बारे में सबसे आखिर में पता चले.
6. अपनी लुक्स के बारे में हो ज्यादा कॉन्शस
नए कपड़े, एक्स्ट्रा मेक अप, हो सकता है कि वह किसी और को प्रभावित करना चाह रही है.
सबसे ज्यादा सावधान होने की जरूरत तब ज्यादा है, जब वह आपके बगैर ही कहीं जा रही है और संवरने में कुछ ज्यादा ही वक्त लगा रही है. अगर अभी तक से सब लक्षण मिल रहे हैं, तो सावधान हो जाइए.