scorecardresearch
 

ऐसे 9 आदमियों के साथ रहने से बेहतर है, अकेले रहना

डांस क्लास में मिले शख्स का लुक बहुत अच्छा है तो ट्यूशन में साथ पढ़ने वाले का आईक्यू. ऐसे में किसी एक परफेक्ट की तलाश कर पाना वाकई मुश्किल काम है. जल्दबाजी में लिया आपका एक गलत फैसला आपको जिन्दगीभर का दुख दे सकता है.

Advertisement
X
ऐसे मर्दों से रहें दूर
ऐसे मर्दों से रहें दूर

Advertisement

हम हर रोज सैकड़ों लोगो से मिलते हैं. उनमें से कुछ लोग हमें पसंद नहीं आते, कुछ हमें अच्छे लगते हैं तो कुछ ब‍हुत अच्छे. इन्हीं में से कुछ को लेकर हम भावी जीवन की योजनाएं भी बनाने लगते हैं. पर इन सैकड़ों में से कौन सा शख्स सही साबित होगा, ये फैसला कर पाना थोड़ा मुश्क‍िल काम है.

डांस क्लास में मिले शख्स का लुक बहुत अच्छा है तो ट्यूशन में साथ पढ़ने वाले का आईक्यू. ऐसे में किसी एक परफेक्ट की तलाश कर पाना वाकई मुश्किल काम है. आपका एक गलत फैसला आपको जिंदगीभर का दुख दे सकता है. पर ये कुछ ऐसे टिप्स हैं जिन्हें ध्यान में रखकर पार्टनर की तलाश करना थोड़ा आसान हो जाएगा.

1. ऐसे शख्स से दूर ही रहें जिसने अपने हाथ की सबसे छोटी उंगली के नाखून को कई इंच लंबा बढ़ा रखा हो.

Advertisement

2. ऐसे आदमी से बचकर ही रहें जो आंखें चुराकर खुजली करता हो.

3. ऐसे शख्स से बचकर रहें जो अंडरवियर के ऊपर जींस पहनता हो और सिर पर टोपी पहनकर खुद को बहुत स्मार्ट समझता हो.

4. ऐसे आदमी को अपनी जिंदगी में शामिल करने का ख्याल छोड़ दें जो वेटर या रिक्शे वाले को नौकर की तरह ट्रीट करता हो.

5. ऐसे लोगों से परहेज ही करें जो हर समय रामकथा सुनाने में भरोसा करते हों.

6. ऐसे मर्दों से दूर रहना ही बेहतर है जो हर समय केंद्र-बिंदु बने रहना पसंद करते हों.

7. ऐसे आदमी को बाय-बाय कह देना अच्छा रहेगा जो औरतों को सिर्फ किचन में देखना पसंद करता हो.

8. ऐसे आदमी से दूर ही रहें जो बुजुर्गों की मदद के नाम पर दूर भागता हो.

9. ऐसे आदमी से दूर रहने में ही भलाई है जिसकी आंखें हमेशा आपके शरीर के एक ही अंग पर आकर टिक जाती हों.

Advertisement
Advertisement