scorecardresearch
 

आपकी सेक्स लाइफ के लिए घातक है कमर में दर्द

कमर में दर्द आपकी हैप्पी और हेल्दी सेक्स लाइफ के लिए घातक साबित हो सकता है. ब्रिटेन में हुए एक सर्वे में ये फैक्ट सामने आया है. ये सर्वे 2056 लोगों पर किया गया.

Advertisement
X

कमर में दर्द आपकी हैप्पी और हेल्दी सेक्स लाइफ के लिए घातक साबित हो सकता है. ब्रिटेन में हुए एक सर्वे में ये फैक्ट सामने आया है. ये सर्वे 2056 लोगों पर किया गया.

Advertisement

सर्वे में खुलासा हुआ कि 14 फीसदी लोग कमर में दर्द की वजह से शारीरिक संबंध बनाना बंद कर चुके हैं. चौथाई लोगों का मानना है कि कमर में दर्द से आपकी मानसिक स्थिति पर भी फर्क पड़ सकता है इतना ही नहीं तिहाई लोगों ने माना कि कमर में दर्द ने उन्हें गुस्सैल भी बना दिया है.

करीब 15 फीसदी लोगों ने बताया कि कमर दर्द की वजह से वो काम के दौरान रो पड़ते हैं जबकि 12 फीसदी लोग इस दर्द की वजह से अपने परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के साथ बहस करना शुरू कर देते हैं.

सर्वे कराने वाली कंपनी के स्पोकपरसन मार्क क्रिचली के मुताबिक, 'कमर में दर्द आपकी लाइफ को हर तरह से प्रभावित करता है. शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से आपको परेशान करता है. कमर दर्द सिर्फ जिसे होता उसको ही नहीं बल्कि उसके आस-पास के लोगों को भी परेशान करता है.'

Advertisement
Advertisement