बदलते दौर के साथ सेक्स और उससे जुड़ी पसंदों में भी जबरदस्त बदलाव आया है. सेक्शुअल वेलनेस (एडल्ट प्रोडक्ट्स) से जुड़े उत्पाद बेचने वाली वेबसाइट ThatsPersonal.com के ताजा सर्वे में आए नतीजे हैरान कर देने वाले हैं और सेक्स से जुड़े भारतीय लोगों के बदले जायके की ओर इशारा भी हैं.
यह रिसर्च वेबसाइट की पिछले 18 महीने की बिक्री और वेबसाइट पर आए ट्रैफिक के आधार पर है. वेबसाइट के सीईओ समीर सराया कहते हैं, “कुछ समय तक हमारे देश में सेक्स के बारे में बात करना अपराध जैसा होता था लेकिन लोग इस झिझक को दूर कर रहे हैं. सेक्शुअल वेलनेस से जुड़े उत्पादों को लेकर ऐसे तबके से भी मांग आ रही है जिनमें इन्हें सही नहीं माना जाता था. हमारे लिए ग्राहक की प्राइवेसी सर्वोपरि है.” बेशक यही फैक्टर इन प्रोडक्ट्स की मांग और पहुंच को बढ़ा भी रहा है.
पश्चिम भारत में आनंद की प्यास
अगर रिसर्च पर नजर दौड़ाएं तो पता चलता है कि पश्चिम भारत आनंद हासिल करने वाले एडल्ट प्रोडक्ट खरीदने में अव्वल है. कुल बिक्री में उनकी हिस्सेदारी 36 फीसदी की है जबकि पूर्वी भारत का योगदान सिर्फ 7 फीसदी का है. उत्तर भारत 21 फीसदी के साथ थोड़ा पीछा है जबकि दक्षिण भारत की हिस्सेदारी 31 फीसदी की है. यही नहीं, वडोदरा जैसे टियर-2 शहर से महिला खरीदार सबसे ज्यादा हैं. अगर उम्र के हिसाब से एडल्ट प्रोडक्ट्स खरीदने वालों की बात करें तो अधिकतर ग्राहक 25-34 साल के बीच है. ल्यूब्स और कंडोम्स की बढ़ती बिक्री सेफ सेक्स की ओर इशारा करती है. यही नहीं, कंडोम सबसे ज्यादा डिमांड में हैं तो वहीं हथकड़ियां, खाई जाने वाली लॉन्जरी, एडल्ट कार्ड गेम्स (कुआंरों के बीच काफी लोकप्रिय है), खाए जा सकने वाले बॉडी पेंट ग्राहकों में खूब पॉपुलर हैं.
किसी को हथकड़ी तो किसी को एडिबल लॉन्जरी है पसंद
सर्वे को देखने पर पता चलता है कि हैदराबाद के पुरुषों को हथकड़ी वाला खेल पसंद है जबकि हमेशा पैसा सोच-समझकर खर्च करने के लिए पहचाने जाने वाले गुजराती एडल्ट गेम्स खरीदने में सबसे आगे हैं. यही नहीं, केरल के लोगों के मामले में मजेदार नतीजे आए हैं. वहां के लोग लैटेकस फ्री कंडोम खरीदने की दौड़ में अव्वल हैं. जहां तक सेक्स में ज्यादा समय गुजारकर आनंद पाने का सवाल है तो दक्षिण भारतीय महिलाओं का कोई सानी नहीं. दक्षिण भारतीय महिलाएं डिले जेल (Gel) सबसे ज्यादा खरीदती हैं. उत्तर भारतीय पुरुषों की भूख बिस्तर पर भी कायम है और उन्हें ऐसी लॉन्जरी पसंद है जिसे खाया भी जा सकता है. बंगलुरू की औरतें मसाज ऑयल की सबसे बड़ी ग्राहक हैं. पश्चिम बंगाल के लोग पुरुषों के इनरवियर पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं. दिल्ली और मुंबई कंडोम के सबसे बड़े खरीदार हैं. यह बदलते भारत का नया चेहरा है.