scorecardresearch
 

आपकी ये आदतें करती हैं पार्टनर का मूड खराब

एक नए सर्वे में उन बुरी आदतों की लिस्ट सामने आई है जिनकी वजह से आप या फिर आपके पार्टनर सो नहीं पाते और चिढ़कर मन को मसोसते हुए घंटों आंख बंद करके गुजार देते हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर है खर्राटे लेने की आदत.

Advertisement
X
खर्राटे की आदत करती है पार्टनर को परेशान
खर्राटे की आदत करती है पार्टनर को परेशान

एक नए सर्वे में उन बुरी आदतों की लिस्ट सामने आई है जिनकी वजह से आप या फिर आपके पार्टनर सो नहीं पाते और चिढ़कर मन को मसोसते हुए घंटों आंख बंद करके गुजार देते हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर है खर्राटे लेने की आदत.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक सर्वे में शामिल लोगों में से करीब 44 फीसदी ने माना है कि उन्हें पार्टनर के खर्राटे सबसे ज्यादा परेशान करते हैं.

इसके अलावा सोते वक्त सारी रजाई अपनी तरफ खींच लेना, पेट में गैस की समस्या, बार-बार करवटें बदलना, नींद में बड़बड़ाना, सोते वक्त पसीने आना और नग्न होकर सोना जैसी बातें भी पार्टनर का मूड खराब करती हैं.

यही नहीं पालतू जानवर के बेड पर आकर सोने को लेकर भी कपल्स के बीच रात में तीखी बहस हो जाती है.

Advertisement
Advertisement