सर्दियों में मोजे पहनने से ठंड नही लगती. पैर भी साफ रहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि मोजे आपकी सेक्स लाइफ को भी प्रभावित करते हैं.
जब पार्टनर करे इग्नोर तो कुछ ऐसा आजमाएं
एक डच शोध के मुताबिक अगर सेक्स के दौरान मोजे पहने जाएं तो इससे महिलाओं को आॅर्गेजम का आनंद दोगुना हो जाता है. मोजे पहनने से आराम और गर्मी मिलती है जिससे दिमाग के सेक्सुअल सेंसेशन एक्टीवेट हो जाते हैं.
देश में बढ़ रहे हैं दिल के रोगी
जहां शोध से पहले 50 प्रतिशत लोग ही आर्गेज्म पा सके थे. वहीं शोध के बाद 80 प्रतिशत लोगों को इसका फायदा हुआ. तो अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर करने के लिए आप भी मोजे पहनने की आदत डाल लें.