scorecardresearch
 

कोई आपके डॉगी को न करे पसंद तो क्या आप कर देंगी शादी से इनकार...

शादी बेशक लाइफ का बहुत बड़ा निर्णय होता है. लेकिन क्या आप अपने पालतू डॉगी या फिर बिल्ली के लिए एक ऐसे लड़के या लड़की को शादी के लिए मना कर सकती हैं जिसे पेट्स पसंद नहीं...

Advertisement
X
करिश्मा वालिया
करिश्मा वालिया

Advertisement

अपने पालतू जानवरों से खासकर डॉगी से सभी बहुत प्यार करते हैं लेकिन क्या आप उनके लिए ऐसा फैसला ले सकते हैं जैसा बेंगलुरु की करिश्मा वालिया ने कर दिखाया. मामला थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन है बहुत ही सच्चा और आम सोच को बदलने वाला.

अब आप सोच रहे होंगे कि करिश्मा वालिया ने ऐसा क्या कर दिया कि उनकी इतनी चर्चा हो रही है. असल में हुआ ऐसा है कि करिश्मा ने शादी के एक रिश्ते को सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्योंकि लड़के ने उनके डॉगी को शादी के बाद अपने साथ रखने से मना कर दिया था.

करिश्मा ने हाल में अपनी फेसबुक वॉल पर उस लड़के साथ हुई बातचीत का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया जिसके वायरल होते ही वह अचानक से हीरोइन बन कर सामने आई हैं. इस बातचीत में लड़के ने उन्हें सलाह दी है कि वह अपने करियर पर नहीं फैमिली पर ध्यान दें और उनका डाॅगी उनकी लाइफ का एक फेज है तो उस पर इतना ध्यान देने की क्या जरूरत है!

Advertisement

इस बात के जवाब में करिश्मा ने उस लड़के को कहा कि वह अपने डॉगी को ऐसे ही नहीं छोड़ सकती और ऐसी शादी करने से बेहतर है कि वह इस रिश्ते को न कह दें. बस उनकी बात को सुनकर लड़का भड़क गया और उसने उन्हें अपने डॉगी के साथ ही शादी करने की सलाह दे डाली. फेसबुक पर करिश्मा वालिया को सपोर्ट करने वाली की लाइन लग गई है और बहुत सारे लोगों ने उनके इस फैसले को जायज ठहराया है.

वैसे करिश्मा वालिया के इस फैसले के बारे में आपका क्या ख्याल है?

Advertisement
Advertisement