scorecardresearch
 

बिना इजहार के 'उनसे' यूं कहें दिल की बात

प्रेमी चाहते हैं कि कुछ ऐसी तरकीब मिले जिससे लड़की को खुद प्यार का अहसास हो जाए. हम आपको कुछ ऐसी ही तरकीबें बताने जा रहे हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

कहते हैं कि प्यार का इजहार करना सबसे मुश्किल होता है. हमें लगता है कि कहीं उसने 'ना' कह दिया तो. कई बार होता है कि आशिक 'उनसे' चाहकर भी दिल की बात कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं. ऐसे प्रेमी चाहते हैं कि कुछ ऐसी तरकीब मिले जिससे लड़की को खुद प्यार का अहसास हो जाए. हम आपको कुछ ऐसी ही तरकीबें बताने जा रहे हैं...

1. उन्हें हमेशा स्पेशल अहसास कराएं. चाहे वह कोई प्रेम कविता हो या फिर कोई प्यारा गाना. गुड मॉर्निंग या गुड नाइट विश करने के लिए भी आप कुछ स्पेशल कर सकते हैं. बस मूड का ख्याल रखें ऐसा ना हो कि वे किसी बात को लेकर परेशान हैं और आप किसी कविता का पाठ करने की ज़िद बांधे हुए हैं.

2. इमानदारी लड़कियों को बहुत पसंद होती है. वे जब साथ हों तो कोई ऐसा काम ना करें जिससे उन्हें लगे कि आप उनके प्रति इमानदार नहीं हैं. किसी दूसरी लड़की से उनकी तुलना करना या उनके सामने किसी और लड़की को घूरना उन्हें बुरा लग सकता है.

Advertisement

3. इंसान को एक-दूसरे की ज़रूरत होती है. जब भी वे ज़रूरत में हों आपको उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए. पहले अच्छा दोस्त बनें. दोस्ती से ही प्यार के रास्ते खुलते हैं.

पत्नी से कभी ना कहें ये 5 बातें

4. हर लड़की को फूल पसंद होते हैं. लाल गुलाब नहीं तो किसी और रंग के फूल तो आप उन्हें दे ही सकते हैं. जब भी मिलें उत्साह के साथ मिलें. उनको सुनें और समझें, प्यार हो जाएगा.

सर्दी में इस तरह पहनें साड़ी, दिखेंगी स्टाइलिश

5. अच्छा मूड देख के आप उनके साथ फ्लर्ट कर सकते हैं. इसी तरह कभी मौका मिले तो फ्लर्टी मैसेज भी भेज सकते हैं. उनसे परोक्ष रूप से इजहार का एक भी मौका हाथ से ना जानें दें.

6. आंखों को दिल की ज़ुबान कहा जाता है. अच्छा मूड हो तो प्यार से उनकी आंखों में देखें बात दिल तक पहुंचेगी.

Advertisement
Advertisement