हर शादीशुदा जोड़ा अपना वैवाहिक जीवन खुशहाल ही चाहता है. ऐसे में अगर आप भी अपने वैवाहिक जीवन को सफल बनाना चाहते हैं, तो अपनी शादी में ज्यादा से ज्यादा मेहमानों को आमंत्रित करें.
अमेरिका में हाल ही में किए सर्वे के मुताबिक, जिन लोगों की शादी में ज्यादा मेहमान जाते हैं, उनका वैवाहिक जीवन बेहद सफल रहा. नेशनल मैरिज प्रोजेक्ट रिपोर्ट के सह लेखक मनोवैज्ञानी गेलेना के.रोड्स और स्कॉट एम.स्टेनले ने कहा कि शादी के पहले जिन लोगों के सेक्सुअल पार्टनर की संख्या कम होती है, उनका पत्नी से ज्यादा मधुरता होती है.
इस शोध के लिए लेखक ने अमेरिका रिलेशनशिप डेवलपमेंट स्टडी के आंकड़ों का विश्लेषण किया. यह अध्ययन 2007-08 के दौरान 18-34 आयुवर्ग के एक हजार लोगों पर किया गया, जो अविवाहित थे, लेकिन विपरीत लिंग के व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में थे. अगले पांच वर्षो में 418 लोगों की शादी हुई. शोधकर्ता ने पाया कि शादी के पहले जिन लोगों के कम सेक्सुअल पार्टनर थे, उनका वैवाहिक जीवन अधिक सेक्सुअल पार्टनर वाले लोगों की तुलना में बेहतर रहा.