पति-पत्नी का रिश्ता कुछ ऐसा होता है कि इसमें जितना प्यार होता है, उतनी ही अनबन. अक्सर पति यह शिकायत करते हैं कि उनकी पत्नी सही बात को भी नहीं समझती. वह कई बाद जिद्दी हो जाती है तो कई बार एकदम कूल.
जब उनको लगता है कि इस बात पर झगड़ा होगा, तब कुछ नहीं होता. लेकिन कई बार पत्नी छोटी-सी बात पर ही कई दिनों तक मुंह फुलाए रहती है. ऐसे में पति को लगता है कि पत्नी को समझना बहुत मुश्किल है. कई लोग ऐसे में रिश्ते को बेहतर बनाने का प्रयास नहीं करते और इससे कटने लगते हैं.
अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आपको अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह पोस्ट और इस पर लिखा संदेश जरूर देखना चाहिए. इस चंद लाइनों में अक्षय ने पत्नी के साथ सुखी गृहस्थी बताने का राज जाहिर कर दिया है.
देखें पोस्ट:
अक्षय और उनकी वाइफ ट्विंकल की इस रोमैंटिक तस्वीर के साथ इन लाइनों पर गौर किया क्या आपने? अगर समझ में नहीं आया तो हम आपको इसका मतलब बता देते हैं.
इसका मतलब है कि अगर एक लड़की बहुत ही समझदार और स्मार्ट है तो वह जल्दी आपको भाव नहीं देगी.
अगर कोई लड़की आपकी बातों में जल्दी आ जाती है तो उसमें वाउ फैक्टर नहीं होगा.
अगर आप अपनी पार्टनर को किसी भी हाल में नहीं छोड़ना चाहते तो इसका मतलब है कि उसमें बहुत सारी क्वालिटीज हैं.
और अगर आप एक स्मार्ट पार्टनर को छोड़ देते हैं तो इसका मतलब ये हुआ कि आप उसके काबिल कभी थे ही नहीं...
इस बात से ये प्रूव हो गया कि अक्षय न सिर्फ एक अच्छे पति हैं बलिक वह एक बहुत ही अच्छे मैरिज काउंसलर भी हैं. तभी तो वह हर लड़के को एक बेहतरीन मैसेज देकर समझाने की कोशिश रहे हैं.