scorecardresearch
 

हनीमून को लेकर लड़के ने बताई अजीब सी 'चाहत', मंगेतर के पैरों तले खिसकी जमीन

शादी के बाद हनीमून पर जाने को लेकर हर कपल उत्साहित रहता है. कपल की कोशिश होती है कि वो बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन पर जाएं. हनीमून में दो लोग अपनी जिंदगी के सबसे हसीं पलों को जीते हैं. हालांकि ब्रिटेन के एक पुरुष का हनीमून प्लान काफी चर्चा में है. उसने अपने हनीमून पर अपने दोस्तों को भी इनवाइट कर लिया है.

Advertisement
X
एक पुरुष ने अपने हनीमून पर अपने दोस्तों को भी इनवाइट किया है
एक पुरुष ने अपने हनीमून पर अपने दोस्तों को भी इनवाइट किया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हनीमून पर एक पोस्ट की हो रही चर्चा
  • दोस्तों को भी हनीमून पर ले जाने की प्लानिंग
  • पुरुष के फैसले से मंगेतर नाराज

हनीमून किसी भी कपल के लिए एक खास मौका होता है. इन खास लम्हों में दो लोग एक-दूसरे के करीब आते हैं और अपने लाइफ पार्टनर के साथ नई-नई यादें बनाते हैं. हालांकि, ब्रिटेन के एक कपल का हनीमून प्लान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. पुरुष ने रिलेशनशिप पोर्टल पर हनीमून प्लान के बारे में बताया जिसके बाद लोग जमकर उसे लताड़ रहे हैं. 

Advertisement

पुरुष ने लिखा, 'मैं अपने हनीमून पर अपने दोस्तों को साथ ले जाना चाहता हूं.' क्या मैं कोई बेवकूफी कर रहा हूं?' पुरुष ने लिखा, '7 महीने में मेरी शादी होने वाली है. मैं और मेरी मंगेतर जिस जगह हनीमून पर जा रहे हैं, वो हमेशा से मेरे दोस्तों का ड्रीम डेस्टिनेशन रहा है. जब मैंने उन्हें बताया कि हम उसी जगह हनीमून पर जा रहे हैं तो मेरे दोस्तों ने कहा कि उन्हें जलन हो रही है और वो भी वहां जाना चाहते हैं.'

'मैंने उनसे कहा कि मैं ऐसा हनीमून भी प्लान कर सकता हूं जिसमें हमारे सारे दोस्त भी शामिल हों. मेरे दोस्तों को मेरा ये आइडिया बहुत अच्छा लगा. हम सभी को ये जगह बहुत पसंद है लेकिन अफसोस की बात ये है कि हम कभी भी उस जगह पर एक साथ जाने का प्लान नहीं बना पाए. लेकिन इस बार सभी का प्लान आसानी से बन जा रहा है इसलिए मुझे लगा कि दोस्तों को भी साथ ले जाने का ये एक अच्छा मौका है.' 

Advertisement

हालांकि, इस पुरुष ने जैसे ही अपने मंगेतर को अपने प्लान के बारे में बताया वो गुस्से में चीखने-चिल्लाने लगी. पुरुष ने लिखा, 'मेरा आइडिया सुनते ही मेरी मंगेतर मुझ पर पागलों की तरह चिल्ला कर रोने लगी. वो कहने लगी कि मुझे उसके अलावा बाकी सबका ख्याल है. मैंने उसे समझाने की बहुत कोशिश कि मैंने ये प्लान पहले से नहीं बनाया था बस अचानक ही बन गया. मैंने बस इतना सोचा कि मेरे दोस्तों को भी उस जगह पर घूमने का अच्छा मौका मिल जाएगा. यहां तक कि मैंने अपनी मंगेतर से भी कहा कि अगर वो चाहे तो वो भी अपने दोस्तों को ला सकती है.' 

'मेरी मंगेतर ने मुझसे कहा कि मैं ऐसी बेतुकी बातें सोच भी कैसे सकता हूं. मेरा इतना अच्छा आइडिया उसे भयानक सा लग रहा था. उसने मुझ पर आरोप लगाया कि मैं उसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं करता हूं. उसने कहा कि हनीमून का प्लान सिर्फ हम दोनों के बीच में होना चाहिए और मैंने से इसे एक फ्रेंडशिप ट्रिप बना लिया. उसने मुझे गाली देते हुए कहा कि मैंने बिना उसकी सलाह लिए अपने दोस्तों ये डिस्कस भी कैसे कर लिया. हालांकि, उसकी ये बात मुझे सही लगती है. मुझे पहले अपनी मंगेतर की राय जान लेनी चाहिए थी लेकिन मुझे नहीं लगा था कि वो मेरे आइडिया का इतना बुरा मान जाएगी. मैंने सोचा था कि वो भी इसे मस्ती-मजाक में लेगी.'

Advertisement

लोग इस पोस्ट पर पुरुष को खूब लताड़ लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये तुम्हारा हनीमून है बेवकूफ. तुमसे शादी करने के बाद उसकी जिंदगी खराब होने वाली है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इस प्वाइंट पर आपकी मंगेतर को आपसे शादी करने के विचार पर फिर से सोचना चाहिए. आप बिना उनसे पूछे अपने प्लान के बारे में घोषणा कैसे कर सकते हैं. ये हनीमून कम, आपकी फ्रेंड्स ट्रिप ज्यादा लग रही है, जिसमें आप अपनी पत्नी को भी इनवाइट कर रहे हैं.'

 

 

Advertisement
Advertisement