scorecardresearch
 

काम पर ध्‍यान नहीं है? ब्‍वॉयफ्रेंड है जिम्‍मेदार

आप अपने काम पर ध्‍यान नहीं दे पा रही हैं? तो शायद आप अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के प्‍यार में हैं.

Advertisement
X
जब प्‍यार किसी से होता है...
जब प्‍यार किसी से होता है...

आप अपने काम पर ध्‍यान नहीं दे पा रही हैं? तो शायद आप अपने ब्‍वॉयफ्रेंड के प्‍यार में हैं.

Advertisement

मोटीवेशन एंड इमोशन नाम के एक जर्नल में प्रकाशित अध्‍ययन के मुताबिक जो लोग प्‍यार में होते हैं वे ठीक से फोकस नहीं कर पाते हैं और उन कामों में उनका प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहता है, जिनमें सावधान रहने की जरूरत होती है.

शोधकर्ता वेन स्‍टीनबर्गन के मुताबिक, 'जब आप किसी नए-नए रोमांटिक रिलेशनशिप में होते हैं तो दूसरी चीजों में फोकस करना मुश्किल हो जाता है, क्‍योंकि आपका कॉग्निटिव रिसोर्स (दिमागी प्रक्रिया जिसमें फोकस, याददाश्‍त, समस्‍याओं का सामधान ढूंढने की क्षमता और तर्कशक्ति शामिल है. हर वक्‍त अपने प्‍यार के बारे में सोच रहा होता है.'

वेन स्‍टीनबर्गन ने लेडेन यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड के अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उन 43 लोगों का अध्‍ययन किया जो पिछले छह महीने से रिलेशनशिप में थे.

अध्‍ययन में शामिल लोगों को कई तरह के टास्‍क दिए गए, जिनमें से एक में उन्‍हें गैर-जरूरी से जरूरी सूचनाओं की लिस्‍ट बनानी थी. नतीजतन जो लोग ज्‍यादा प्‍यार में थे वे इस टास्‍क में कम सफल रहे. पफॉर्मेंस के मामले में महिलाओं और पुरुषों में कोई फर्क नहीं था.

Advertisement

प्रतिभागियों से प्रश्‍नावली पूरी करने से पहले-पहले रोमांटिक म्‍यूजिक सुनते हुए रोमांटिक डेट के बारे में भी सोचने को कहा गया था. स्‍टीन बर्गन कहते हैं, 'यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि रोमांटिक प्‍यार और कॉग्निटिव कंट्रोल आपस में क्‍यों जुड़े हुए हैं.'

उन्‍होंने कहा, 'शायद ऐसा हो सकता है कि प्रेमी/प्रेमिका अपने कॉग्निटिव रिसोर्स का इस्‍तेमाल सिर्फ अपने प्‍यार के बारे में सोचने के लिए करते हों और बोरिंग टास्‍क के लिए उनके पास कोई रिसोर्स ही नहीं बचता.'

Advertisement
Advertisement